Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्रिकेट को लेकर BCCI की चेतावनी, रोहित, ऋषभ, शिभमान को खेलने से रोका तो होगा बुरा नतीजा

ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों के बायो बबल उल्लंघन की जांच के आदेश दे दिया है जिसके कारण बीसीसीआई इससे बुरी तरह खफा हो गई है. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने साफतौर पर कह दिया है कि अगर रोहित, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को सिडनी टेस्ट में खेलने से रोका गया तो इसके बुरे परिणाम होंगे.


 बता दें उपकप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत पांच भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों को आइसोलेशन में रखा गया है और यह जांच की जा रही है कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं किया है . 

बड़ी खबर: गाजियाबाद में श्मशान घाट की छत गिरने से १६ लोगो की मौत, पसरा सनाटा

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह जानकारी दी . इससे पहले एक प्रशंसक ने ट्विटर पर वीडियो डाली थी जिसमें ये पांचों एक इनडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे . उस व्यक्ति ने यह भी दावा किया की वह इन खिलाड़ियों के करीब बैठा था और उनके खाने का बिल चुकाने के बाद उसने पंत को गले लगाया . जबकि उसने बाद में गले लगाने वाला ट्वीट हटा लिया क्योंकि इससे प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मसला खड़ा हो गया था .

रेलवे की NTPC फेज २ की परीक्षा का सेडुल जारी, देखे एग्जाम सिटी, एडमिट कार्ड जुडी जानकारियां

आपको बता दे की बीसीसीआई (BCCI) ने पहले अपने स्तर पर जांच से इनकार किया लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में कहा कि मामले की संयुक्त जांच की जा रही है . इन पांचों को टीम के बाकी सदस्यों से अलग कर दिया गया है . ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा ,' बीसीसीआई और सीए जांच कर रहे हैं कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं हुआ है .' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा ,' भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आज इस वीडियो पोस्ट के बारे में बताया गया जिसमें दिखाया गया है कि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी नववर्ष के दिन मेलबर्न के इनडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे .

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: