कोठरा ग्राम सभा की मुसहर बस्ती बनेगी आदर्श बस्ती
सवच्छ भारत मिशन के तहत आजमगढ़ के पल्हनी ब्लॉक की कोठरा ग्राम पंचयात की मुसहर बस्ती को आदर्श बस्ती घोसित किया गया है, पुरे पल्हनी ब्लॉक में कोठरा ही एक मात्र ग्राम पंचयात है जिसको ये सौभाग्या मिला, ये सौभाग्या मिलने के कारन थे की अब तक पल्हनी ब्लॉक में सबसे जयादा टॉयलेट इसी ग्राम सभा में बने है जिसमे मुसहर बस्ती में सरे के सारे टॉयलेट बनकर तैयार मिले इस लिए बिकास खंड पल्हनी के प्रभारी BDO डी डी शुक्ल ने तीन गावों का आकस्मिक निरिछाड किया था,
पढ़े: आजमगढ़ की कोठरा ग्राम सभा की पल पल अपडेट
बता दे की बाकि के दो ग्राम पंचयात में अभी आधे अधूरे ही काम हुए थे लेकिन कोठरा ग्राम पंचयात में 95% काम पुरे हो चुक्के थे इसी से खुस होकर मुसहर बस्ती में 15 आवास आवंटित किया है इससे जुडी हर सुचना ग्राम पंचयात अधिकारी और ग्राम प्रधान को दी गयी
आपको बता दे की इसी तरह से 15 अगस्त के अवसर पर पौधरोपण करते हुए कोठरा पंचायत को DM के दवारा सम्मानित भी किया गया था, इसी के साथ कोठरा ग्राम पंचयात एक साथ दो दो सम्मान पाने वाला पल्हनी ब्लॉक का एक मात्र पंचयात है,
सवच्छ भारत मिशन के तहत आजमगढ़ के पल्हनी ब्लॉक की कोठरा ग्राम पंचयात की मुसहर बस्ती को आदर्श बस्ती घोसित किया गया है, पुरे पल्हनी ब्लॉक में कोठरा ही एक मात्र ग्राम पंचयात है जिसको ये सौभाग्या मिला, ये सौभाग्या मिलने के कारन थे की अब तक पल्हनी ब्लॉक में सबसे जयादा टॉयलेट इसी ग्राम सभा में बने है जिसमे मुसहर बस्ती में सरे के सारे टॉयलेट बनकर तैयार मिले इस लिए बिकास खंड पल्हनी के प्रभारी BDO डी डी शुक्ल ने तीन गावों का आकस्मिक निरिछाड किया था,
पढ़े: आजमगढ़ की कोठरा ग्राम सभा की पल पल अपडेट
बता दे की बाकि के दो ग्राम पंचयात में अभी आधे अधूरे ही काम हुए थे लेकिन कोठरा ग्राम पंचयात में 95% काम पुरे हो चुक्के थे इसी से खुस होकर मुसहर बस्ती में 15 आवास आवंटित किया है इससे जुडी हर सुचना ग्राम पंचयात अधिकारी और ग्राम प्रधान को दी गयी
आपको बता दे की इसी तरह से 15 अगस्त के अवसर पर पौधरोपण करते हुए कोठरा पंचायत को DM के दवारा सम्मानित भी किया गया था, इसी के साथ कोठरा ग्राम पंचयात एक साथ दो दो सम्मान पाने वाला पल्हनी ब्लॉक का एक मात्र पंचयात है,
0 Comments