Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

यहाँ पढ़े : केजरीवाल के डोनेशन कम्पैन शुरू करते ही लोकसभा सीटों पर कितना असर पड़ा है

यहाँ पढ़े : केजरीवाल के डोनेशन कम्पैन शुरू करते ही लोकसभा  सीटों  पर कितना असर  पड़ा है


एक साल पहले का सर्वे:

बीजेपी: 7 में 7
आप: 0
कांग्रेस: 0

कल का सर्वे:

आप: 0  से 3
बीजेपी: 0  से 3
कांग्रेस: 0  से 1



जैसा की आप सभी को पता है की 2019 में लोकसभा के चुनाव होने है ऐसे में सारी पार्टियां अभी से अपना अपना चुनावी अभियान सुरु कर दिए है, जिसका उद्धरण है की केजरीवाल ने पिछले 2 दिनों से डोनेशन कम्पैन डोर टु डोर कम्पैन शुरू कर दिया है जिसमे आम आदमी पार्टी को फण्ड के लिये लोगो से 100 रूपये महीने डोनेशन करने की मांग की  जा रही है,


आपको बता दे  की इसकी शुरुआत खुद्द अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ पार्टी के सरे बड़े लीडर हर घर जाकर लोगो से डोनेशन देने और आने वाले चुनाव में उन्हें वोट भी करने की अपील कर रहे है, और  साथ ही साथ अपने दवारा किये गए कार्यो  को भी जनता के  साथ शेयर कर रहे है.

क्या भाजपा को डर लगता है केजरीवाल से इस लिए की जा रही है शासिज?

मजे की बात ये है की दिल्ली के लोग इस मुहीम के साथ अरविन्द केजरीवाल से हसी खुसी जुड़ रहे है और डोनेशन भी कर रहे है और आने वाले चुनाव में उनका प्रचार और उनकी पार्टी को जितने का भरोसा भी दिला रहे है.

क्यों कांग्रेस और बीजेपी वाले डरते है केजरीवाल से यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी

आपको बता दे की सबसे बड़ी बात की इस कम्पैन का असर साफ दिखने लगा है आज से लगभग १ साल पहले किये गए सर्वे में आम आदमी पार्टी को लोक सभा में एक भी सीट नहीं मील रही थी और ३ महीने पहले किये गए सर्वे में भी 0-1 सीट मिलने के अनुमान थे लेकिन कॉम्पैन शुरू करते ही किये गए सर्वे में आम आदमी पार्टी को लोक सभा में 0 से 3 सीट मिलने के अनुमान लगने लगे है.

Post a Comment

0 Comments