जैसा की आप सब सुनते रहते है की बिरोधी पार्टिया एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगते रहते है ऐसे में एक मामला सामने आया है जो ग़ाज़िबाद के मुराद नगर का है, ४ महीने पहले ही योगी सरकार में ग़ज़िआबाद के मुराद नगर में बना शमशान घाट कल थोड़ी सी बारिस का भर झेल नहीं पाया और भरभरा कर गिर गया जिसमे २५ लोगो की जान चली गयी
आपको बता दे की हुए इस घटना में कितनो का तो घर ही उजाड़ गया तो कितनो के छोटे छोटे बचे अनाथ हो गए इसी को लेकर ग़ज़िआबाद के लोगो में सरकार को लेकर काफी गुस्सा है वही पुलिस ने पुरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है .
अखिलेश के बाद अब बाबा रामदेव ने भी कोरोना टिका लगवाने से किया मना
अस्थानिया लोगो ने शासन, प्रशासन के साथ ही वह के पार्सद और ठेकेदारों के पर सवाल उठाते हुए कहा की इसकी सही से जाँच होनी चाहिए और जो दोसी है उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले वही मिर्ताको के परिवार वालो ने हाईवे को जाम जगाया है और सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा की जितनी भी अभी तक करवाई की गयी है महज लीपा पोती की गयी है उत्तर प्रदेश में बीजेपी पूरी तरह से भ्रस्टाचार में लबालब भरी हुई है और उन्होंने कहा की मुराद नगर में शमसान घर ४ महीने पहले ही बना था और आज घिर गया और मुख्यमंत्री कहते है २ लाख की मदद देंगे कमल की बात है हमारी मांग है की सरकार हर परिवार को २५ लाख रूपये और एक सरकारी नौकरी द।
मोदी सरकार ने फिर दिया चीनी कंपनी को ठेका
आपको बता दे की अभी तक ३ लोगो की गिरफ़्तारी हुई है लेकिन कांट्रेक्टर अभी तक फरार है और वहा की जनता उससे संतुस्ट नहीं है और कह रही है की जिनके घर उजाड़ गए है उनको २५ लाख रूपये और १ लोगो को सरकारी नौकरी मिले, योगी आदित्यनाथ ने अभी तक २ लाख हर परिवार को आर्थिक मदद की घोसना की है लेकिन परिवार उससे संतुस्ट नहीं है
0 Comments