Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बड़ी खबर: अखिलेश के बाद अब बाबा रामदेव ने भी कोरोना टिका लगवाने से किया मना

कोरोना टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी पर विपक्ष दलों के सवालों के बीच बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का कोरोना टीका नहीं लगाने का ऐलान कर दिया है। पतंजलि के बाबा का कहना है कि वह कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, इसकी वजह है कि उन्हें कोरोना होने वाला ही नहीं है। बाबा का कहना है कि पतंजलि का इलाज ही उन्हें कोरोना से दूर रखे हुए है.

आपको बता दे की एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने साफ कहा कि कोरोना वैक्सीन सभी को लगाने की जरूरत नहीं हैं।

रेलवे की NTPC फेज २ की परीक्षा का सेडुल जारी, देखे एग्जाम सिटी, एडमिट कार्ड जुडी जानकारियां

बाबा ने कहा की जिसको जरुरी हो उसी को कोरोना वैक्सीन दी जाए। उन्होंने कहा कि अब यह सरकार का फैसला होगा कि वह सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाती है या नहीं। बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी ने इसके सीमित इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं।

भारतीय रेलवे भर्ती: उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर! आरआरबी एनटीपीसी ने रिकितयों को बढ़ाया

किसान आंदोलन पर बाबा ने कहा कि सरकार और किसानों को बीच का रास्ता निकालना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जहां किसानों की मांगें मान रही है, वहीं किसान संगठनों को भी हठधर्मिता छोड़नी चाहिए और सरकार पर भरोसा करना चाहिए। योग गुरु ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों की दोगुनी आय करने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। वामदलों पर निशाना साधते हुए बाबा ने कहा कि ये लेफ्ट भी केरल तक सिमट चुका है और वहां भी उसके पांव उखडने वाले हैं। लेफ्ट के झंडों का किसान आंदोलन में इस्तेमाल होना की सवाल उठाता है।

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे। ये लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है। गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित हो।'

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: