Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गुजरात म्युनिसिपल इलेक्शन, मोदी और अमित शाह के घर में केजरीवाल के सेंध कांग्रेस साफ

गुजरात में मतदान संपन्न होने के बाद राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद में सबसे कम 38.73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जबकि सबसे अधिक 49.86 फीसदी वोट जामनगर में पड़े। इसी तरह, राजकोट में 47.27 फीसदी, भावनगर में 43.66 फीसदी, सूरत में 43.52 फीसदी और वडोदरा में 43.47 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था .

गुजरात में हुए म्युनिसिपल चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो गए है और ऐसा मन जा रहा था की मुख्या मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बिच में है लेकिन अभी तक आये रिजल्ट से साफ हो गया है की आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से एंट्री की है और कांग्रेस साफ हो गयी है इससे साफ हो गया है की अब गुजरात में भी मुख्या भूमिका में आम आदमी पार्टी ही रहने वाली है,

Live Update: गुजरात चुनाव में 42% वोटिंग ने बढ़ाई BJP की मुश्किल, कांटे की टक्कर

जैसा की देखा गया ही की हल में हुए कई राज्यों में म्युनिसिपल चुनावों में जिस तरह से आम आमदी पार्टी ने अपने हिस्सेदारी दर्ज करई है इससे साफ हो रहा है की अब आप पार्टी देश में मजबूती से बाद रही है और अपना एक स्थान स्तापित कर रही है अभी तक के आये रिजल्ट में आप २२ सीटों पर आगे चल रही है 


Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: