गुजरात में हुए म्युनिसिपल चुनाव के रिजल्ट से साफ हो गया है की आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से एंट्री की है और कांग्रेस साफ हो गयी है इससे साफ हो गया है की अब गुजरात में भी मुख्या भूमिका में आम आदमी पार्टी ही रहने वाली है,
बता दे की इससे पहले भी कैसे राज्यों के लोकल चुनावो में भी आप ने अपना खता खोला था ऐसे में अब खबर है की उत्तराखंड में आप ने पूरा जोर लगा दिया है जिसका नतीजा है की बीजेपी और कांग्रेस के नेता आप पार्टी ज्वाइन करने लगे है
गुजरात म्युनिसिपल इलेक्शन, मोदी और अमित शाह के घर में केजरीवाल के सेंध कांग्रेस साफ
बता दे की आप के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बड़ा दावा किया है, एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा की बीजेपी के ४ बिधयाक और एक मंत्री हमारे संपर्क में है और वो जल्द ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के लिए बोलै है
उन्होंने आगे कहा की राजनितिक परिस्थिति को देखते हुए उनको थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन ये पक्का है की वो आप ज्वाइन करेंगे, ये बात इसलिए भी मायने रखती है क्यों की दिनेश मोहनिया अरविन्द केजरीवाल के बहुत करीबियों में से एक है
0 Comments