Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेलवे की NTPC फेज २ की परीक्षा का सेडुल जारी, देखे एग्जाम सिटी, एडमिट कार्ड जुडी जानकारियां

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी फेज-२ परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी, 

जानें एग्जाम सिटी डेट और फ्री ट्रेवलिंग अथॉरिटी लेटर का लिंक कब होगा एक्टिव?

रेलवे भर्ती बोर्ड {आरआरबी} नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा {NTPC CBT-1} के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आरआरबी ने परीक्षा शेड्यूल से संबंधित नोटिस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.

सेना भर्ती 2021 : इंडियन आर्मी में निकली 10वीं 12वीं पास के लिए सिपाही जीडी और क्लर्क की भर्ती

आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़, दूसरे चरण की NTPC CBT-1 परीक्षा 16 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 के बीच होगी.

इस परीक्षा में पुरे देशभर से लगभग 27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.

किस तारीख तक एक्टिव हो सकता है RRB NTPC 2nd Phase Exam City, Admit Card का लिंक

इस नोटिस में कहा गया है कि आरआरबी एनटीपीसी के दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की एग्जाम सिटी, डेट और एससी/एसटी परीक्षार्थियों के लिए फ्री ट्रेवलिंग अथॉरिटी लेटर डाउनलोड करने का लिंक 06-01-02021 से पहले एक्टिवेट कर दिए जाएंगे.

भारतीय रेलवे भर्ती: उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर! आरआरबी एनटीपीसी ने रिकितयों को बढ़ाया

बता दे की वे परीक्षार्थी जो आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 की परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं उनके ई कॉल लेटर/एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के चार दिन पहले यानी कि se 12 जनवरी 2021 से एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड, डेट वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे. आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थिेयों को परीक्षा से जुड़ी जरूरी सूचनाएं उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ई-मेल पर भेजी जा रही हैं.

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: