Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सेना भर्ती 2021 : इंडियन आर्मी में निकली 10वीं 12वीं पास के लिए सिपाही जीडी और क्लर्क की भर्ती

Indian Army Recruitment Rally 2021 : हिमाचल के हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का अच्छा मौका है। ऊना के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 1 मार्च 2021 से 16 मार्च 2021 के बीच सेना रैली आयोजित होगी। इस रैली के जरिए सिपाही (जीडी) और क्लर्क के पदों पर चयन होगा। 

ज्यादा जानकारी के लिए बता दे की इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी २०२१ है।

15 फरवरी 2021 से अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिये एडमिट कार्ड भेजे जायेंगे 

सिपाही - जनरल ड्यूटी

  • आयु सीमा - 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है 

सिपाही क्लर्क

  • आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
  • 12वीं में इंग्लिश व मैथ्स/अकाउंट्स/बुक्स कीपिंग में 50 फीसदी मार्क्स होना भी जरूरी।

चयन की प्रकिरिया 

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा।

लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।

भर्ती रैली में ये आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा 

  • एडमिट कार्ड।
  • ऑरिजनल जाति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र। फोटोकॉपी के दो सेट के साथ।
  • फोटो की 20 कॉपियां। फोटो तीन माह से ज्यादा पुरानी न हो।
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट।

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: