Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लाइव अपडेट: दिल्ली में लग सकता है Lockdown केजरीवाल सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

 लाइव अपडेट: दिल्ली में लग सकता है Lockdown  केजरीवाल सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव 

दिल्ली में बढ़ते Corana केस को लेकर केजरीवाल सरकार एक्टिव और सख्त हो गयी है इसी क्रम में आज केजरीवाल ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है, जैसा की केंद्र के पहली गुइडेलिने के मुताबिक सारे राज्य सरकारें अपना फैसला ले सकती है लेकिन पहले उसके लिए केंद्र की अनुमति की आवस्यकता होगी,

बता दे की दिल्ली में Corana लगभग ख़तम सा हो गया था की लोग सावधानी बरतना छोड़ दिए, लोग बिना मास्क के घूमना, भीड़ एकठा करना  उसी का नतीजा है की आज एक बार फिर दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से बड़ रहा है, इसका एक और भी करना सर्दी का मौसम, जैसा की हम सब जानते है की सर्दी के मौसम में दिल्ली के आस पास के राज्यों के किशन अपनी परली जलाते है जिसका धुवां दिल्ली की हवा को पलुटेड कर देता है और लोगो को साँस लेने में दिकत होने लगती है,

आपको बता दे की केजरीवाल ने आज बताया की हमने कोरोना पे कण्ट्रोल पा लिया था और सदियों में 200 लोगो के आने तक का आदेश दे दिया था लेकिन एक बार फिर बढ़ते कोरोना को देखते हुए उसे वापस लिया जाता है और अब केवल 50 लोग ही आने की अनुमति होगी जिसके अप्रूवल के लिए LG को प्रस्ताव भेज दिया गया है आसा है की जल्द ही अप्रूवल आ जायेग। 

केजरीवाल ने बताया की मार्किट में काफी भीड़ हो रही थी और लोग नियमो का पालन सक्ति से नहीं कर रहे थे इसी क्रम में हमने निर्णय लिया है की अगर लोग सक्ति से पालन नहीं करते है और हमे लगता है की यहाँ हॉटस्पॉट जैसे नौबत आ जाएगी तो हम वह के बाजार को कुछ दिनों के लिए बंद कर देंगे इसके लिए भी हमने केंद्र सरकार और LG  को अप्रूवल के लिए भेज दिया है.

Post a Comment

0 Comments