Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

26/11 हमले की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी की समीक्षा बैठक में खुलासा

  26/11 हमले की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी की समीक्षा बैठक में खुलासा 

सूत्रों से जानकरी मिली है की आज प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, बिदेश सचिव और ख़ुफ़िया अफसरों के साथ नगरोटा एनकाउंटर पर आज बैठक में चर्चा की ऐसा मानना है की 26/11 की वर्षगांठ आतंकवादी हमले की फ़िराक में थे.

आपको बता दे की नगरोटा इलाके में गुरुवार को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ४ आतंकवादियों को मार गिराया था, ये ४रो आतंकवादी जैस ऐ मोहम्मद ग्रुप के थे और बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय सिमा से भारत में घुसपैठ किये थे.

तो क्या बीजेपी अपने एक और पुरानी सहयोगी दल का साथ छोड़ देगी?

ये आतंकवादी जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर ट्रक से जा रहे थे जिसे वहा की पुलिस ने नगरोटा के पास टोल प्लाजा पर रोक दिया बता दे की रोकने के बात आतंकवादियों ने पुलिस पर गेरेनेड से हमला कर दिया जिससे मुठभेड़ के दौरान ट्रक में आग लग गयी और इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और मुठभेड़ में सरे आतंकवादी मरे गए.

बंगाल चुनाव को देखते हुए ममता ने बीजेपी और मोदी को अपने जाल में फसाया

आतंकवादियों के पास से भरी मात्रा में गोला बारूद के आलावा 11 एके 47 राइफल, 6 एके 57 राइफल, 3 पिस्टल, 29 गेरेनेड, मोबाइल फ़ोन, और मैगजीन बरामद हुआ था जम्मू कश्मीर पुलिस के IG मुकेश सिंह ने बताया पिछले कुछ सालो में ये सबसे बड़ी खेप है.

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: