बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने स्टाफ नर्स के 4102 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह बढ़िया मौका है. इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन कई दिनों पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां दे रहे हैं.
बता दे की जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2021 तक किए जा सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 20 मार्च २०२१ है. परीक्षा कब आयोजित होगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. वहीं इन पदों के लिए आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपए निर्धारित किया गया है. एससी, एसटी व दिव्यांगों को 250 रुपए और सभी महिलाओं को 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है.
ट्रेड अप्रैंटिस में निकली बम्पर भर्ती, बिना एग्जाम के होगा चयन
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है. नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को इसमें कुछ छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों की उम्र 01-01-2021 से काउंट की जाएगी. अगर योग्यता की बात करें, तो इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास B.SC Nursing या GNM कोर्स या जनरल नर्स एंड मिडवाइफरी का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. अगर आपके पास इनमें से कोई भी डिग्री या डिप्लोमा है, तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सेना भर्ती 2021 : इंडियन आर्मी में निकली 10वीं 12वीं पास के लिए सिपाही जीडी और क्लर्क की भर्ती
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसी वेबसाइट पर आपको नोटिफिकेशन व भर्तियों से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी. आवेदन के लिए आपके पास शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र होने चाहिए. आप साइबर कैफे जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
0 Comments