हाल ही में बीजेपी ने दिल्ली में अपने बड़े नेतावो के साथ बैठक कर बंगाल और दूसरे राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की लेकिन राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री रही बसुंधरा राजे कही दिखाई नहीं दी, माना जा रहा है की बीजेपी के बड़े लीडरों ने बसुंधरा को नजरअंदाज किया इसी लिए बीजेपी से नाराज बसुंधरा ने अपनी अलग ताकत दिखानी चालू कर दी है
बता दे की राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के समर्थक होने का दावा करने वाले कई लोगों ने वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच नाम से संगठन बना लिया है. इसके पदाधिकारियों का कहना है कि वे 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद तीसरी बार राजे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. इस संगठन के लेटरहेड पर राजे के साथ, उनकी मां विजया राजे सिंधिया की फोटो भी है. यह लेटरहेड BJP के लेटरहेड से मिलता जुलता है.
UP में इंसानियत फिर शर्मसार, महिला के साथ दुष्कर्म
इन समर्थकों ने हर ज़िले में अपना जिलाध्यक्ष बनाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा युवा संगठन और महिला संगठन भी तैयार किए जा रहे हैं. BJP में यह पहली बार हो रहा है कि पार्टी के संगठन से अलग होकर किसी नेता के समर्थन में अलग संगठन तैयार किया जा रहा है.
सभी ज़िलों में वसुंधरा समर्थकों के संगठन खड़ा करने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस बात की जानकारी BJP के सभी नेताओं को है और जो लोग इस संगठन में काम कर रहे हैं वह लोग BJP में सक्रिय सदस्य नहीं हैं. BJP व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं है. यह संगठन आधारित पार्टी है.
0 Comments