Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Corana नेगेटिव होने पर भी रहना होगा कोरंटीन, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

UK और भारत के बीच फ्लाइट सर्विस फिर शुरू हो गई हैं. ऐसे में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है. इसमें नेगेटिव आने पर भी 7 दिन क्वारंटीन फेसिलिटी में रहना होगा. 

दिल्लीवालों को कोरोना के यूके स्ट्रेन से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने जरूरी कदम उठाया है. जो भी यूके से आएगा और पॉजिटिव पाया जाएगा उसको आइसोलेशन में भेजा जाएगा. वहीं नेगेटिव पाए जाने पर भी सात दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा फिर 7 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा.

बता दें कि UK में फैले कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से वहां की फ्लाइट पर पाबंदी लगा दी गई थी. लेकिन अब 16 दिनों बाद UK से एक फ्लाइट दिल्ली पहुंची है.

जिसमे कुल 256 यात्री सवार थे. 23 दिसंबर को सरकार ने घोषणा की थी कि 31 दिसंबर तक दोनों देशों के बीच फ्लाइट्स की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा, हालांकि इसकी अवधि बढ़ाकर 5 जनवरी तक कर दी गई थी.

UK से आने वाले यात्रियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाएगा और इसका खर्चा भी वही यात्री देंगे. जो यात्री पॉजिटिव पाए जाएंगे उनको एक अलग इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जाएगा. जो यात्री नेगेटिव पाए जाएंगे उनको 7 दिन के लिए इंस्टिट्यूशन क्वारंटीन किया जाएगा और फिर 7 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाएगा.

केजरीवाल ने केंद्र सरकार से UK से फ्लाइट्स की आवाजाही पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध लगाने की अपील की है. वहीं बता दें कि भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले बढ़कर गुरुवार को 75 हो गए.

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: