Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनोज झा ने कहा 2 महीनो में बिहार में बनेगी (RJD) तेजश्वी यादव की सरकार

तो २ महीनो में बिहार में बनेगी तेजश्वी यादव की सरकार

नितीश कुमार ने 7बी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में सपथ ले ली है, नीतीश के साथ साथ 14 अन्य मंत्रियों ने भी सपथ ली है जिसमे 7 बीजेपी, 5 JDU एक HAM और एक VIP पार्टी से मंत्री पद की सपथ ली है बता दे की नीतीश के साथ साथ तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने उपमुख़्यमंत्री पद की सपथ ले ली है.

क्या नितीश कुमार का रिमोट बीजेपी के हाथ में होगा?

लेकिन आपको बता दे की कल न्यूज़ २४ को रज्ड के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बातचीत करते हुए बतया की ये जो सरकार बानी है ये झूट, छल के बुनियाद पे बनी है, और साथ ही उन्होंने कहा की नम्बर चाहे जो कुछ हो लेकिन अबकी बार लोगो ने तेजश्वी यादव के नेतृत्वा में महागठबंधन के पक्छ में वोट किया था और लोग बदलाव चाहते है और नितीश को रिजेक्ट किया ये नितीश और बीजेपी भी अच्छे से जानते है,

मनोज झा ने आगे कहा की नम्बर के कमी की वजह से बीजेपी ने एक रिजेक्टेड आदमी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया है लेकिन जो वायदे उन्होंने चुनाव के दौरान किया है अगर वो पूरा करने में असफल होते है तो उनके साथ जो घातक दाल है वो उस बोझ को झेल नहीं पाएंगे तो जरूर उनके बीच में मतभेद होगा और जल्द ही होगा क्यों की हम सांत नहीं बैठने वाले है,

तेजश्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने की संभावना हुए तेज जाने कौन कौन दे सकता है साथ

मनोज झा ने आगे कहा की जदु के दो तिहाई बिद्याक असहज महसूस कर रहे है बीजेपी के साथ इस बार सरकार बनाने से ये नितीस के लिए अच्छा मौका था की नहीं अबकी बार हमे जनादेश नहीं है तो मै मुख्यमंत्री नहीं बनुगा साथ ही उन्होंने अपनी बात को ख़तम करते हुए खा की जयादा दिन नहीं लेकिन २ महीने भी ये सरकार नहीं छल पायेगी और हम सरकार बनाएंग। 

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: