तो क्या नितीश कुमार का रिमोट बीजेपी के हाथ में होगा?
बता दे की सपथ ग्रहण के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अदक्षया जेपी नड्डा भी मौजूद थे वही कांग्रेस और RJD ने सपथ ग्रहण में उपस्थित होने से इंकार कर दिया, जैसा की पहले कयास लगाए जा रहे थे की बीजेपी से 7 और JDU से 7 मंत्री बनाये जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और JDU से केवल 5 लोगो को ही मंत्री बनाया गया है
ऐसे में अब सवाल उठने लगा है की क्या नीतीश कुमार का रिमोट अब बीजेपी के हाथ में होगा, ऐसा इसलिए भी मन जा रहा है क्यों की बीजेपी ने बिहार के इस चुनाव में बहुत ही बेहतरीन पर्दशन करते हुए 74 सीट हिसिल किया था वही JDU केवल 43 सीट ही जितने में कामयाब हो पायी थी.
ऐसा माना जा रहा है की जिस तरह से आज बीजेपी ने JDU की मंत्री की सीटों में कटौती की है उससे साफ लग रहा है की नितीश कुमार के लिए अबकी बार सरकार चलना बहुत आसान नहीं होगा, ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्यों की नितीश कुमार और शुशील मोदी की आपस में अछि अंडरस्टैंडिंग थी इसिलए अबकी बार शुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री न बनाकर दो अन्य तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है ताकि नितीस कुमार पर पूरी तरह से शिंकजा कसा रहे.
0 Comments