सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की सपथ लेंगे नितीश जाने कौन कौन शामिल हो सकता है मंत्रिमंडल में
हाल ही में हुए बिहार बिधानसभा चुनाव में NDA महागठबंधन को 125 सीटें आयी तो वही UPA महागठबंधन को 110 और सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की आवश्कता होती है ऐसे में NDA महागठबंधन का सरकार बनाना तो तय है इसी क्रम में NDA में काफी उठा पटक के बाद आखिर में नितीश को सर्वसमति से नेता चुना गया जो आज 4 बजे मुख्यमंत्री पद की 7 वी बार सतपथ लेंगे
जवानो के बीच पीएम मोदी की दिवाली, पढ़ें भाषण की खास बातें
आपको बता दे की इस बार के चुनाव में JDU का परफॉरमेंस बहुत अच्छा नहीं रहा था और उनके शीटें घटकर के 43 पर रुक गयी थी और वही बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन करते हु 74 सीटें लाने में कामयाब हुए है वही RJD 75 सीटों के साथ सबसे पड़ी पार्टी बनकर उभरी है, तो एसे में नितीश के लिए सरकार इस बार चलना आसान नहीं होगा
अगर ऐसा होता है तो तेजश्वी यादव बन सकते है बिहार के नए मुख्यमंत्री
आपको बता दे की बीजेपी और जदु के बिच मंत्री पद को लेकर जो अटकले थी अब वो सामने आ गयी है, मंत्री पद तय करने के लिए हर 7 सीट पर दो मंत्री का फॉर्मूला निकाला गया है. इसके तहत आज 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें 7 BJP, 7 JDU, 1 HAM और 1 VIP के कोटे से मंत्री बन सकते हैं.
वहीं इस बार बिहार में बीजेपी की ओर से दो उपमुख्यमंत्री बन सकते है जिमे की तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा ह। इस तरह से बिहार में इस बार 2 डिप्टी सीएम बन सकते हैं.
आपको बता दे की विप पार्टी की तरफ से मुकेश साहनी और हम पार्टी की तरफ से जीतन मांझी के बेटे संतोष मांझी मंत्री पद की सपथ ले सकते है
0 Comments