Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिहार लाइव ब्रेकिंग न्यूज़: जाने पटना पहुंचते ही तेजश्वी यादव ने नितीश को कैसे घेरा

हाल ही में तेजश्वी यादव ने नीतीश कुमार और NDA महागठबंधन को जहा मेवालाल को लेकर घेरा था और उसका परिणाम हुआ की मेवालाल को पदभार ग्रहण करने के २ घंटे बाद ही इस्तीफा देना पड़ा था उसी का परिणाम है की तेजश्वी यादव और आक्रामक हो गए है और नितीश पर हमले पर हमले कर रहे है और बिपछ की पूरी भूमिका अच्छे से उठा रहे है.

तेजश्वी यादव ने नितीश पर हमला करते हुए कहा की अगर नितीश कुमार ने १ महीने के अंदर 19 लाख नौकरी लोगो को नहीं दे पाए तो मई आंदोलन करूँगा क्यों की हमारा तो मुख्य उद्देस्य था की अगर हम सरकार में आते है तो पहली कैबिनेट में 10 लाख सरकारी नकौरी देंगे उसी के जबाब में उन्होंने कहा था की हम 19 लाख नौकरी देंगे तो अब उनको पहले नौकरी देनी चाहिए

क्या बीजेपी चिराग पासवान को इनाम देने की तैयारी कर रही है?

बता दे की तेजश्वी यादव ने आगे कहा की नितीश कुमार साडी लोक लज्जा घोर के पि गए है और दागी नेतावो को मंत्री बनाये है, जबकि बिहार की जनता भ्रस्टाचार, बेरोजगारी को लेकर वोट किया था लेकिन ये जो उन्होंने चोर दरवाजे से सरकार बनाये है उसी का नतीजा है की वो अपने से कोई फैसला नहीं ले पा रहे है 

तेजश्वी यादव ने माँगा इस्तीफा: JDU के अशोक चौधरी की पत्‍नी पर लगा करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

तेजश्वी ने कहा की ये जो बिहार की जनता हमको वोट की है अगर उनको नौकरी, दवाई, पढ़ाई, सिचाई नहीं मिलती है तो मई उन्ही लोगो के साथ आंदोलन करूँगा और पुरजोर ढंग से करूँगा,  आगे उन्होंने कहा की नितीश कुमार ने उन्ही को संरक्षण दिया जो लोग भ्रस्टाचार में लिप्त थे, मेवालाल के बाद जिनको मंत्री बनाया है वो भी भ्रस्टाचार में लिप्त है 

Post a Comment

0 Comments