Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरीश रावत: 2024 में राहुल गांधी को PM बनाने के बाद छोड़ दूंगा राजनीति

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हरीश रावत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश ने अपनी राजनीतिक पारी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. आज यानि सोमवार सुबह ही हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट कर इसका ऐलान किया. हरीश रावत ने कहा कि वो 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के बाद अपने राजनितिक  करियर से संन्यास ले लेंगे. साथ ही उन्होंने अपने विरोधियों पर तीखा प्रहार भी किया है.

रावत ने अपने विरोधियों पर वार और अपने संन्यास को लेकर एक लंबा संदेश अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है. उन्होंने इस संदेश में कहा, "महाभारत के युद्ध में अर्जुन को जब घाव लगते थे, वो बहुत रोमांचित होते थे. राजनैतिक जीवन के प्रारंभ से ही मुझे घाव दर घाव लगे, कई-कई हारें झेली, मगर मैंने राजनीति में न निष्ठा बदली और न रण छोड़ा. मैं आभारी हूं, उन बच्चों का जिनके माध्यम से मेरी चुनावी हारें गिनाई जा रही हैं,

तेजश्वी यादव ने माँगा इस्तीफा: JDU के अशोक चौधरी की पत्‍नी पर लगा करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

आगे उन्होंने कहा वो उस समय जन्म ले रहे थे, जब मैं पहली हार झेलने के बाद फिर युद्ध के लिए कमर कस रहा था, कुछ पुराने चकल्लस बाज़ हैं जो कभी चुनाव ही नहीं लड़े हैं और जिनके वार्ड से कभी कांग्रेस जीती ही नहीं, वो मुझे यह स्मरण करा रहे हैं कि मेरे नेतृत्व में कांग्रेस 70 की विधानसभा में 11 पर क्यों आ गई. ऐसे लोगों ने जितनी बार मेरी चुनावी हारों की संख्या गिनाई है, उतनी बार अपने पूर्वजों का नाम नहीं लिया है, मगर यहां भी वो चूक कर गये हैं."

बेहद शर्मनाक: बिहार में महिला को अर्धनग्न कर जबरन मांग भरवाई

रावत ने आगे कहा कि चुनावी हारों के अंकगणित शास्त्रियों को अपने गुरुजनों से पूछना चाहिए कि उन्होंने अपने जीवन काल में कितने लोगो  को लड़ाया और उनमें से कितने को जिताया? रावत ने कहा की यदि अंक गणितीय खेल में उलझे रहने के बजाय आगे की ओर देखो तो समाधान अच्छा निकलता दिखता है. 

श्री त्रिवेंद्र सरकार के एक काबिल मंत्री जी ने जिन्हें मैं उनके राजनैतिक आका के दुराग्रह के कारण अपना साथी नहीं बना सका, उनकी सीख मुझे अच्छी लग रही है. मैं संन्यास लूंगा, अवश्य लूंगा मगर 2024 में, देश में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में संवैधानिक लोकतंत्रवादी शक्तियों की विजय और श्री राहुल गांधी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही यह संभव हो पायेगा, तब तक मेरे शुभचिंतक मेरे संन्यास के लिये प्रतीक्षारत रहें.

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: