कोठरा ग्राम सभा बनी, पल्हनी ब्लॉक की सबसे ज्यादा काम करने वाली पंचयात
आम तौर पर देखा गया है की जयादातर ग्राम प्रधान अपने इलाके में या ग्राम सभा में सर्कार सरकार की योजनाए जमीं पर उतरने में बिफल रहे है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ग्राम पंचयात का नाम जहा राज्य और केंद्र सरकार की सारी योजना जमीं पर उतरी है
जब हमने ब्लॉक के अधिकारीयों से जाना की राज्य और केंद्र सरकार की योजना कौन सी ग्रामसभा में सबसे जयादा पूरी हुए है तो उसमे कोठरा की ग्रामसभा सबसे ऊपर मिली.
ग्रामसभा कोठरा में केंद्र की शौचालय योजना सबसे जयादा पूरी हो गयी है हालाँकि कुछ और ग्रामसभा है जो इसके काफी करीब है लेकिन वह पाया गया की जयादातर शौचालय अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुए है आधे अधूरे है
वही बात करे प्रधानमंत्री के गरीब आवास योजना की तो यहाँ सबसे जयादा मकान मुसहर (बनवासी) बस्ती को मिली है और सारे माकन त्यार होकर प्रयोग किये जा रहे है, यहाँ के अधिकारी बने बताया की मै खुद वहा के लोगो के साथ गृह प्रवेश करा कर आया हु और हमें अधिकारी ने बताया की मैंने खुद ऐसा प्रधान नहीं देखा पुरे ब्लॉक में जो ऐसा ठोस काम करता है.
जब हमने राज्य सरकार की स्कीम के बारे में पूछा तो अधिकारीयों ने बताया की अभी सबसे ज्यादा पसु घर भी कोठरा को ही मिला है और हमें बताया की वहां के प्रधान जब भी कोई स्कीम ब्लॉक पर आती है तो सबसे पहले मांगने आते है.
और साथ ही बताया की वह पंचयात भवन भी बन रहा है और भी कई स्कीम के बारे में बताया जो धरातल पे उत्तरी है.
0 Comments