Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, जाने अब कौन से बड़े टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रहे

जैसा की आप सब जानते है की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरजा चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था वहीँ अब नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ज्यूरिख डायमंड लीग (Zurich Diamond League) में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 85.71 मीटर के अपने बेस्ट थ्रो के साथ नीरज ने सेकेंड पॉजिशन हासिल की. वहीं 85.86 मीटर थ्रो के साथ चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज पहले स्थान पर रहे.

आपको बता दें की नीरज चोपड़ा ने कुल 23 अंकों के साथ डायमंड लीग फाइनल में जगह बना ली है. डायमंड लीग फाइनल में जैवलिन थ्रो इवेंट के लिए कुल छह खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया है. फाइनल 16 और 17 सितंबर को यूजीन में होना है.


बता दें, भारत के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने भी डायमंड लीग फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. लॉन्ग जम्पर श्रीशंकर ने ज्यूरिख डायमंड लीग में पांचवां हासिल किया. चार चरणों को मिलाकर श्रीशंकर ने 14 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया जिसके चलते वो फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. 

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: