Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

यहाँ पढ़ें: कोठरा ग्रामसभा की प्रमुख सचिव ने जारी किया प्रेस रिलीज़

 प्रेस नोट: कोठरा ग्रामसभा

*प्रमुख सचिव ने किया उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ*

*पृथ्वी को बचाने, प्रकृति की रक्षा करने एवं मनुष्य के जीवन के लिए ऑक्सीजन हेतु वृक्ष लगाना अत्यंत ही आवश्यक- प्रमुख सचिव*

*समाज को जागरूक, सभ्य तथा विकसित होने के लिए शिक्षा बहुत ही आवश्यक- नोडल अधिकारी*


आजमगढ़ 04 जुलाई-- प्रमुख सचिव समाज कल्याण उ0प्र0/नोडल अधिकारी जनपद आजमगढ़, के0 रविंद्र नायक ने उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ सेहदा ग्राम से कियाl इसके पश्चात प्रमुख सचिव ने ग्राम पंचायत कोठरा (मुसहर बस्ती) मे पहुंचकर सहजन का वृक्ष भी रोपित कियाl

 प्रमुख सचिव ने मुसहर बस्ती की महिलाओं एवं पुरुषों से बात करते हुए बताया कि सहजन का पेड़ बहुत ही उपयोगी होता है, इसके फल की सब्जी को प्रयोग करने से शरीर बहुत सी बीमारियों से दूर रहता हैl उन्होंने कहा कि सभी लोग इसकी रक्षा करना तथा बकरी एवं अन्य जानवरों से इसे बचा कर रखनाl प्रमुख सचिव ने कहा कि इस समय वृक्षारोपण सप्ताह चल रहा है, इसलिए सभी बस्ती के लोग अपने मृत पूर्वजों के नाम पर कोई न कोई वृक्ष अवश्य लगाएंl उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाने, प्रकृति की रक्षा करने एवं मनुष्य के जीवन के लिए ऑक्सीजन हेतु वृक्ष लगाना अत्यंत ही आवश्यक हैl उन्होंने कहा कि यदि पेड़ रहेंगे तो सभी प्राणियों का जीवन सुरक्षित रहेगाl

 प्रमुख सचिव श्री के0 रविंद्र नायक ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुसहर वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कियाl उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा दी जा रही आवासीय सुविधा, पेंशन सुविधा, विकलांग कल्याण की सुविधा, मनरेगा एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि अधिक से लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर पलायन करने से रोका जाएl प्रमुख सचिव ने कहा कि महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उनकी आय की स्रोत में वृद्धि की जाएl उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुसहर बस्ती में विशेष कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिया जाना सुनिश्चित करेंl

 प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुसहर बस्ती के लोगों को भेड़ पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, गाय तथा भैंस पालन के लिए बैंकों/सरकार द्वारा ऋण दिए जाने की व्यवस्था कम से कम ब्याज पर दिया जाना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि दोना-पत्तल एवं अन्य छोटे-मोटे उद्योगों को अपनाकर आत्मनिर्भर बनेl उन्होंने कहा कि  भट्ठाे पर जाकर ईट बनाने तथा बाहर जाने से अच्छा है कि घर परिवार में रहकर स्वरोजगार किया जाएl प्रमुख सचिव ने कहा कि दारु, शराब एवं अन्य बुरी आदतों से दूरी बनाए ताकि घर परिवार एवं समाज का विकास होl

 श्री के रविंद्र नायक ने मुसहर बस्ती की महिलाओं एवं पुरुषों से अपील किया कि 14-15 साल तक के सभी बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाएंl उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक, सभ्य तथा विकसित होने के लिए शिक्षा बहुत ही आवश्यक हैl उन्होंने कहा कि शिक्षित होकर ही वर्षों से व्याप्त बुराइयों से मुक्ति मिल सकेगीl उन्होंने मुसहर बस्ती के पुरुषों से कहा कि रोजगार के लिए बाहर जाएं परंतु बच्चों एवं महिलाओं को यहीं पर रखें ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न होl

 इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने मुसहर बस्ती के लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा प्रमुख सचिव ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिएl प्रमुख सचिव ने कहा कि जिन पात्र लोगों को आवास, पेंशन तथा अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, उन सभी को सुविधाएं तत्काल दिया जाना सुनिश्चित करेंl प्रमुख सचिव के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर, परियोजना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहेl

-----जि0सू0का0आजमगढ़-04-07-2021-----

Source: https://www.facebook.com/newslinenetwork/posts/1492543404417343

Post a Comment

0 Comments