Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Live Breaking News: मोदी मंत्रिमंडल का बिस्तार, जाने किन किन मंत्रियों ने की सपथ

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले कैबिनेट विस्तार में बुधवार की 43 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इनमें 37 नए चेहरे हैं जबकि 7 मंत्रियों का प्रमोशन किया गया है. प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 58 मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की थी. हालांकि, उसके बाद कुछ मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

43 मंत्रियों ने ली शपथ

जिन चेहरों ने शपथ ली हैं उनमें-

1.नारायण राणे (महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद)

सर्बानंद सोनोवाल (असम के पूर्व मुख्यमंत्री)

विरेंद्र कुमार (मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ से बीजेपी MP)

ज्योतिरादित्य सिंधिया (MP से राज्यसभा सांसद)

रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) (जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष)

अश्विनी वैश्नव (पूर्व नौकरशाह और ओडिशा से बीजेपी के राज्यसभा MP)

पशुपति पारस (एलजेपी), (बिहार के हाजीपुर से MP)

किरण रिजीजू (खेल राज्य मंत्री, अब प्रमोशन)

राज कुमार सिंह (ऊर्जा राज्यमंत्री, अब प्रमोशन)

हरदीप पुरी (शहरी विकास राज्य मंत्री, अब प्रमोशन)

मनसुख मंडाविया (रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री, अब प्रमोशन)

भूपेंद्र यादव (राजस्थान से राज्यसभा MP)

पुरुषोत्तम रुपाला (कृषि राज्य मंत्री, अब प्रमोशन)

जी किशन रेड्डी, (गृह राज्य मंत्री, अब प्रमोशन)

अनुराग सिंह ठाकुर, (केन्द्रीय राज्य मंत्री)

पंकज चौधरी (यूपी के महाराजगंज से MP)

अनुप्रिया पटेल (अपना दल मिर्जापुर से MP)

सत्य पाल सिंह बघेल (आगरा से बीजेपी MP)

राजीव चंद्रशेखर (कर्नाटक से राज्यसभा बीजेपी सदस्य)

शोभा करणडालजे (कर्नाटक के उडुपी से बीजेपी MP)

भानू प्रताप सिंह वर्मा (यूपी के जालौन से BJP MP)

दर्शन विक्रम (सूरत से BJP MP)

मीनाक्षी लेखी (नई दिल्ली से BJP MP)

अनुपपूर्णा देवी (झारखंड के कोडरमा से बीजेपी MP)

ए. नारायणसामी (कर्नाटक के चित्रदुर्ग से बीजेपी MP)

कौशल किशोर (यूपी के मोहनलालगंज से बीजेपी MP)

अजय भट्ट (उत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से बीजेपी MP)

बीएल वर्मा (यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य)

अजय कुमार (खीरी से बीजेपी सांसद)

देवसिंह चौहान (गुजरात के खेड़ा से MP)

भगवंथ खूबा (कर्नाटक के बीदर से MP)

कपिल पाटिल (महाराष्ट्र के भिवंडी से MP)

प्रतिमा भौमिक (त्रिपुरा वेस्ट से MP)

सुभाष सरकार (पश्चिम बंगाल के बांकुरा से MP)

भागवत कराद (महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य)

राज कुमार रंजन सिंह (भीतरी मणिपुर से MP)

भारती प्रवीण पवार महाराष्ट्र के डिंडौरी से MP)

विशेश्वर टूडू (ओडिशा के मयूरभंज से MP)

शांतुन ठाकुर (पश्चिम बंगाल के बनगांव से MP)

मुंजापारा महेंद्र भाई (गुजरात के सुरेंद्रनगर से MP)

जॉन बराला (पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से MP)

एल मुर्गुन (संसद के किसी सदन के सदस्य नहीं)

निशित प्रमाणिक (पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से MP)

रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर समेत कई नेताओं का इस्तीफा


गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले करीब दो हफ्ते से कवायद चल रही थी. 2024 में अगला लोकसभा चुनाव है. ऐसा माना जा रहा है कि कई मायनों में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधते हुए फैसला कर इन नए चेहरों को जगह दी गई है. जबकि, परफॉर्मेंस के आधार पर आकलन करते हुए कई बड़े मंत्रियों को कैबिनेट से हटाया गया है.

कैबिनेट विस्तार से पहले कई नेताओं ने इस्तीफा दिया, जिसमें सबसे बड़े नाम रविशंकर प्रसाद का था. केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ ही सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी पद से इस्तीफा दे दिया. इसके अलावे, केन्द्रीय कानून मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, वन और पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, राव साहब दानवे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी और देव श्री बैनर्जी ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.


Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: