IND Vs NZ: भारत और नूज़ीलैण्ड के बिच आज तीन एकदिवसीय सीरीज़ का पहला मैच मुंबई में खेला जा रहा है, भारत ने तस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर विराट के 121 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत 280 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 281 रनो का टारगेट दिया है जित के लिए।
पढ़े सामने आया राज, भारत का ये महान बॉलर ने क्यों लिया सन्यास!
भारत का पहला विकेट सिखर धवन 9 रन बनाकर विकेटकीपर के हाथों कैच दे बैठे, सिखर का विकेट वोल्ट ने लिया, भारत का दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में लगा रोहित शर्मा 20 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर वोल्ड होकर पवेलियन लौट गए, भारत को तीसरा झटका केदार जाधव के रूप में लगा जाधव १२ रन बनाकर कैच आउट हो हुए, इसी क्रम में आगे दिनेश कार्तिक 37 रन बनाकर चलते बने, धोनी 25 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर कैच आउट हुए, अब बरी आयी हार्दिक पंड्या की वो भी 16 रन बनाकर आउट हुए, पंड्या को भी वोल्ट ने ही आउट किया ।
दुखद: भारत के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की माँ को कार ने कुचला, फुट फुट कर रोये प्रवीण
विराट कोहली ने 121 रनों की धमाकेदार सतकिय पारी खेली और उनकी पारी का अंत टिम साउथी ने किया। भुनेश्वर कुमार ने 15 गेंद पर 26 रनो की तूफानी पारी खेली और वो भी टिम साउथी की गेंद पर कैच आउट हो गए।
0 Comments