Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिवपाल की पार्टी प्रसपा ने 150 सीटों पर शुरू की चुनावी तैयारी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के लिए यह पहला विधानसभा चुनाव है। लेकिन पार्टी के मुखिया पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव सियासी बिसात के पुराने खिलाड़ी हैं। उन्होंने करीब 6 माह पहले पूरब से पश्चिम तक विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा कर अपनी संगठनात्मक तैयारी आंकी थी। 


 पढ़ें: उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए बीजेपी ने रखा 65 का लक्ष्य

उसी के मद्देनज़र प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के करीब 150 सीटों पर चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। राजधानी लखनऊ सहित 20 सीट पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं जो सक्रिय होकर मैदान में डटे हुए हैं। पार्टी के रणनीतिकार समाजवादी विचारधारा वाले दलों को एक मंच पर लाने में भी जुट गए हैं।

होली के ठीक दूसरे दिन प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में पार्टी के प्रमुख सिपहसालारों से अन्य सीटों पर रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया था। करोना काल के दौरान पार्टी होमवर्क में जुटी रही। अब विधानसभा क्षेत्रवार सियासी गणित और मुद्दे तैयार कर लिए गए हैं। 

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए किसी भी तरह के समझौते के लिए वह तैयार हैं। विभिन्न पार्टियों से बातचीत हो चुकी है। सपा से समझौते के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए वह इस पर विचार कर सकते हैं। उनका प्रयास है कि समाजवादी विचारधारा के लोग एक मंच पर आएं और मजबूती से चुनाव लड़े। 

Post a Comment

0 Comments