Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए बीजेपी ने रखा 65 का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर शनिवार रात को भाजपा की कमेटी की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद को लेकर अहम फैसला होने के साथ जिलेवार उम्मीदवारों पर भी विचार किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के 65 से अधिक जिलों में अपना अध्यक्ष बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। कोर कमेटी की बैठक में संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा के अलावा जीत को सुनिश्चित करने की कार्ययोजना पर विचार किया गया। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर चल रहें विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने पर जोर दिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर शनिवार रात को भाजपा की कमेटी की बैठक

UP Panchayat Election 2021मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर शनिवार रात को भाजपा की कमेटी की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद को लेकर अहम फैसला होने के साथ जिलेवार उम्मीदवारों पर भी विचार किया गया।


लखनऊ, जेएनएन। गांव की सरकार की पहली पायदान यानी ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य के बाद अब ब्लाक प्रमुख के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। इसमें भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को शीर्ष वरीयता पर रख रही है। भाजपा का लक्ष्य 75 में से 65 से अधिक जिलों में अपने अध्यक्ष बनाने का है।


प्रदेश की 75 जिला पंचायतों मेें जून के दूसरे पखवाड़े में अध्यक्ष पद का चुनाव संभावित है। ग्रामीण राजनीति में अहम माने जाने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनावों को लेकर भाजपा नेतृत्व बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी तैयारी में कोई कसर न छोडऩे पर जोर दिया। जिलेवार संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा में तय किया गया कि जिन स्थानों में एक से अधिक मजबूत दावेदार है, वहां जल्द ही किसी एक नाम को फाइनल कर लिया जाए। इस चुनाव का कार्यक्रम घोषित होते ही अधिकृत उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी जाए।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिला व क्षेत्रीय टीम पूरी छानबीन के बाद ही उम्मीदवार तय कर रही है। जिलों में प्रभारी नियमित तैयारी समीक्षा भी कर रहे हैं। महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चुनाव में सहयोग देने पर जोर दिया। बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ डॉ. दिनेश शर्मा ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अनुकूल माहौल होने की बात कही।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत सुनिश्चत करने के लिए अन्य दलों के दमदार नेताओं को भी साथ लेने को हरी झंडी दी गई। सूत्रों का कहना है कि जो जिला पंचायत सदस्य बगावत करके विजयी हुए उनकी घर वापसी भी कराई जाएगी। इसके लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष व संगठन मंत्रियों को जिम्मा सौंपा गया। माना जा रहा है कि जीत का समीकरण पुख्ता करने के लिए निर्दलीय सदस्यों के अलावा छोटे व स्थानीय दलों का भी सहयोग लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments