Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आजमगढ़ सेफ जोन में, कुछ नियमो और सर्तो के साथ हटेगा लॉकडाउन

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से यूपी के 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 600 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी। अपने जिले में भी प्रभावी नियंत्रण के चलते अब 600 से कम सक्रिय मामले हैं। 

इस संबंध में अन्य विभागों के साथ हम बैठक करने जा रहे हैं। सोमवार को विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। इतना तय है कि स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान अभी बंद रहेंगे। कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्विमिंग पूल, क्लब, एवं शॉपिंग मॉल पूर्णता बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार की गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे।

प्रदेश सरकार ने सूबे के 20 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में अनलाक की घोषणा कर दी है। अपना आजमगढ़ भी 600 से कम सक्रिय केस के चलते अनलॉक की स्थिति में आ गया है, लेकिन इस बार शासन प्रशासन किसी भी तरह का कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है। इस बार का अनलॉक बेहद सख्ती व चेतावनी के साथ होने वाला है। इसके लिए एक विस्तृत दिशा निर्देश जिला प्रशासन तैयार कर रहा है। जिला प्रशासन सोमवार को अनलॉक की यह गाइडलाइन जारी करेगा।


मंगलवार से अनलॉक रहेगा, लेकिन हम कई कडीशन के साथ ही प्रतिष्ठान खोलने की इजाजत देंगे। यदि कोई भी व्यक्ति या प्रतिष्ठान कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में जुर्माने के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान को सील करने तक के प्राविधान रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments