Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ी पार्टी, बंगाल: चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार रविवार को बैशाखी बनर्जी ने भाजपा से सोवन चटर्जी के इस्तीफे की घोषणा की। बैशाखी बैनर्जी ने भी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से भाजपा से अलग होने के निर्णय की जानकारी दी। बैशाखी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आज का अपमान हमारे साहस को कम नहीं कर सकता है। सोवन चटर्जी का इस्तीफा भाजपा के लिए एक झटका है क्योंकि भाजपा सोवन के सहारे ही दक्षिण 24 परगना में अपने वोट बैंक को मजबूत करना चाहती थी। सोवन चटर्जी और बैशाखी बनर्जी ने अपना इस्तीफा दिल्ली के राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दिया है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बीच रविवार (14 मार्च, 2021) को भाजपा को दो बड़े झटके लगे। चुनाव में टिकट ना दिए जाने से नाराज दिग्गज नेता सोवन चटर्जी ने भगवा दल छोड़ दिया। चटर्जी पूर्व में कोलकाता के मेयर रहे हैं और साल 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें अपनी पारंपरिक सीट बेहला पूर्व से आलाकमान ने टिकट देने से इनकार कर दिया। पार्टी ने यहां से पायल सरकार को टिकट दिया है। वो 25 फरवरी को भाजपा में शामिल हुई थीं। पूर्व मेयर यहां से खुद के लिए टिकट चाहते थे।

पूर्व मेयर सोवन चटर्जी भाजपा नेत्री बैशाखी बनर्जी के लिए भी बेहला वेस्ट से टिकट चाहते थे। पार्टी ने दोनों में से किसी को टिकट नहीं दिया। दरअसल पार्टी चाहती थी चटर्जी बेहला पश्चिम से चुनाव लड़ें क्योंकि उनकी पत्नी रहीं रतना चटर्जी को बेहला पूर्व से टिकट दिया गया है। पार्टी नहीं चाहती है कि यहां चुनावी मैदान दोनों के बीच मुकाबले का क्षेत्र बने। बीजेपी ने सोवन चटर्जी को बेहाला पश्चिम से अपना उम्मीदवार घोषित करने का फैसला कर किया था लेकिन घोषणा होने से पहले ही कोलकाता के पूर्व मेयर ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

पिछले दिनों भाजपा का दामन थामने वाली बांग्ला सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पायल सरकार को बेहाला से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा में शामिल हुई अन्य अभिनेत्रियों पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है। तनुश्री चक्रवर्ती श्यामपुर से और अंजना बसु को सोनारपुर दक्षिण से टिकट दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments