Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bengal opinion poll : बंगाल में फिर से बनेगी दीदी की सर्कार जाने किसको कितनी सीटें

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों में से सबसे ज्यादा चर्चा में पश्चिम बंगाल है. राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एक बार फिर सत्ता में वापसी के दावे कर रही हैं तो वहीं पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित बीजेपी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही. बीजेपी का भी दावा है कि वो तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर देगी.

राज्य में लेफ्ट के साथ गठबंधन करने वाली कांग्रेस भी चुनौती दे रही है. ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि इस बार बंगाल की सत्ता पर कौन काबिज होगा. बंगाल चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल (West Bengal Opinion Poll) किया है. जानिए राज्य में इस बार किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं.

दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ी पार्टी, बंगाल: चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका

ओपिनियन पोल के मुताबिक

तृणमूल कांग्रेस को 150 से 166 सीटें

बीजेपी को 98 से 114

कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 23 से 31

और अन्य को तीन से पांच सीटें मिल सकती हैं.

यानी पश्चिम बंगाल में तीसरी बार ममता बनर्जी की सरकार बन सकती है. वहीं बीजेपी को और इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी के प्रदर्शन में जबरदस्त इजाफा होता दिख रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी तीन सीटें जीतने में ही कामयाब हो पाई थी

पश्चिम बंगाल के वोट प्रतिशत

पश्चिम बंगाल में पिछली बार यानी 2016 में टीएमसी को 44.9 प्रतिशत वोट मिले थे. ऐसा अनुमान है कि इस बार ये वोट डेढ़ प्रतिशत कम होकर 43.4% रह सकते हैं. बीजेपी को बहुत अच्छा फायदा दिख रहा है. पिछली बार 10.2% वोट मिले थे, जो इस बार बढ़कर 38.4% होने का अनुमान है. यानी 28.2% का फायदा होता दिख रहा है.

कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन को सबसे ज्यादा नुकसान दिख रहा है. पिछली बार इन्हें 37.9% वोट मिले थे, इस बार 12.7% ही मिलने का अनुमान है, यानी माइनस 25.2% का नुकसान है. जबकि अन्य को पिछली बार 7 प्रतिशत वोट मिले थे, इस बार साढ़े 5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.

बंगाल में किस चरण में कितनी सीटों पर चुनाव?

पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.

Source: https://www.abplive.com/news/india/abp-news-cvoter-opinion-poll-2021-results-west-bengal-opinion-poll-results-2021-mamata-banerjee-tmc-bjp-congress-vote-share-seat-wise-details-1817186

Post a Comment

0 Comments