Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

IPL Auction 2021: बड़ी खबर इस बार आजमगढ़ का आईपीएल से क्या है कनेक्शन जो चर्चा में है

IPL में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दो सितारे प्रवीण दुबे और सरफराज भी चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं। दोनों खिलाड़ी सगड़ी तहसील के रहने वाले हैं। इसमें से एक पंजाब तो दूसरा दिल्ली की टीम से मैदान में नजर आएगा। जनपद के हर क्रिकेट प्रेमी को इन दोनों से अच्छे प्रदर्शन की आस है।

सगड़ी तहसील के नेतापट्टी गांव निवासी प्रवीण दुबे भी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए दिल्ली कैपिटल की टीम ने उन्हें रीटेन किया है। प्रवीण दुबे तीन बार आईपीएल खेल चुके हैं। कोच भानु शर्मा और भूपेंद्र वीर सिंह से क्रिकेट का ककहरा सीखकर अपनी प्रतिभा का लोहा प्रवीण ने मनवाया है। 2016 में आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।

भज्जी को मिली माँगी कीमत, जाने कितने में ख़रीदे गए हरभजन

सगड़ी तहसील के बासूपार गांव निवासी सरफराज खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। कम समय में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा से लोगों का मुरीद बना लिया है। पिता नौशाद खान के सानिध्य में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले सरफराज की प्रतिभा का लोहा हर कोई मानता है। इसको देखते हुए 2015 में आरसीबी ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया था। 2019 में आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया और किंग्स इलेवन पंजाब ने 25 लाख में उन्हें टीम का हिस्सा बना लिया।


पंजाब की टीम ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है, लेकिन सरफराज खान पर भरोसा जताते हुए उन्हें रीटेन किया है। एक बार फिर सरफराज इस टीम के साथ चमक बिखेरने को तैयार हैं। सरफराज के पिता नौशाद खान ने कहा कि टीम ने सरफराज पर भरोसा जताया है। उम्मीद है कि वह उम्मीदों पर खरा उतरेगा और टीम को चैंपियन बनाने में सहयोग करेगा।

सतक के साथ हिट मैन रोहित शर्मा का एक और बड़ा रिकॉर्ड

2017 में भी वह आरसीबी से जुड़े रहे। इसके बाद चोट के कारण उन्होंने आईपीएल से नाम वापस ले लिया। फिर घुटने की सर्जरी कराई और जब लौटे तो दिल्ली की टीम ने 20 लाख बेस प्राइज पर उन्हें अपने साथ लिया। अमित मिश्रा के चोटिल होने के बाद इन्हें टीम की ओर से खेलने का मौका मिला। इनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम ने इन्हें इस बार आईपीएल के लिए रीटेन किया है। प्रवीण ने बताया कि पिछली बार अमित मिश्रा के सबस्टीट्यूट के तौर पर उन्हें टीम में जगह मिली थी। इस बार उन्हें अमित मिश्रा के साथ टीम में शामिल किया गया है।

Post a Comment

0 Comments