Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भज्जी को मिली माँगी कीमत, जाने कितने में ख़रीदे गए हरभजन

ओवरऑल देखें तो उन्होंने 160 IPL मैचों में कुल 150 विकेट लिए हैं. भज्जी का बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर पांच विकेट रहा है. 7.02 की इकॉनमी से बोलिंग करने वाले भज्जी ने पिछले दो सीजन में चेन्नई के लिए 24 मैचों में 25 विकेट निकाले थे.

बता दे की सात सौ से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट ले चुके भज्जी पारिवारिक कारणों से पिछले IPL में नहीं खेले थे. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था. CSK से रिलीज होने के बाद भज्जी ने आईपीएल ऑक्शन 2021 के लिए अपनी बेस प्राइज दो करोड़ तय की थी. हालांकि पहले राउंड की नीलामी में किसी भी टीम ने उन पर बिड नहीं की.

विराट कोहली का अनोखा अंदाज, दर्सको से की ये डिमांड की दर्सक झूमने लगे

लेकिन बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2 करोड़ की बेस प्राइज में अपने साथ जोड़ा. KKR से पहले भज्जी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. IPL के पहले सीजन से ही भज्जी मुंबई इंडियंस के साथ थे. साल 2008 से 2017 तक मुंबई के लिए खेलने वाले भज्जी साल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े. CSK के लिए भज्जी ने दो सीजन खेले.

हरभजन सिंह. टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑफ-स्पिनर. 40 साल की उम्र में भी भज्जी रिटारयमेंट से कोसों दूर हैं. साल 1998 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले हरभजन सिंह आखिरी बार चार मार्च 2016 को भारतीय टीम की जर्सी में दिखे थे. हालांकि टीम इंडिया से दूर होने के बाद भी वह इंडियन प्रीमियर लीग में रेगुलर हैं.

Post a Comment

0 Comments