कार्यालय में दलालों को अंदर जाने से रोका जा रहा है। इसे लेकर वह आक्रोशित हो गए हैं। बुधवार को भी दलालों ने बवाल काटा, किसी तरह तो मामला शांत हो गया लेकिन गुरुवार को दोबारा बवाल कर दिए। जिसमें कार्यालय का मुख्य दरवाजा टूट गया।
आजमगढ़ सहायक संभागीय अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को दलालों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच अधिकारी व कर्मचारी के बीच कहासुनी भी हुई। वहां जमा भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ में एआरटीओ कार्यालय का मुख्य दरवाजा टूट गया। वहीं मौके पर पहुंची सिधारी पुलिस ने भीड़ को खदेड़ लिया। पुलिस के भय से आसपास के दुकानदार अपना शटर गिराकर फरार हो गए। मौके पर पुलिस बल तैनात रही।
यूपी पंचायत चुनाव : जानिए प्रधान व वार्डों के आरक्षण के प्रस्ताव का प्रकाशन
एआरटीओ कार्यालय में उप परिवहन आयुक्त मुखलाल चौरसिया के निरीक्षण के बाद दो बार हंगामा हो चुका है। बुधवार को हुआ हंगामा किसी तरह तो शांत हो गया लेकिन दूसरे दिन गुरुवार को कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ व हंगामा हुआ। आरआई पवन सोनकर ने बताया कि एक आवेदक ड्राविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परीक्षा देने के लिए करीब 12.30 कार्यालय में पहुंचा, जबकि 10 बजे तक उसे कार्यालय में रिपोर्ट करना था। आवेदक को 20 मिनट रुकने के लिए बोला गया। लेकिन आवेदन ने अपनी पूरी फाइल फाड़ दी और वहां मौजूद दलालों के साथ हंगामा करने लगा। इस हंगामे में कार्यालय का मुख्य दरवाजा ही टूट गया। मौके पर पहुंची सिधारी पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर भगा दिया। आरआई पवन सोनकर ने बताया कि दलाल चाहते हैं कि परीक्षा न कराई जाए। इसीलिए वह बार-बार बवाल काट रहे हैं।
0 Comments