आज मुलायम सिंह यादव के बर्थडे पर जाने कुछ खास बातें उनके बारे में
मुलायम सिंह यादव एक ऐसा नाम जो उत्तर प्रदेश ही नहीं पुरे देश के लोगो के जुबा पर होता है वो उत्तर प्रदेश के एक ऐसे दुरंधर नेता के रूप में जाने जाते है जिन्होंने एक बहुत ही साधारण परिवार से निकल कर अपनी एक अलग और बड़ी पहचान बनाई
मुलायम सिंह यादव इटावा के सैफई में एक छोटे गांव में आज के ही दिन २२ नवंबर 1939 को हुआ था, शुरआत एक टीचर के रूप में की और बाद में लोबिया और उनके साथियों के संपर्क में आने के बाद राजनीती की ओर रुख किया
1992 में उन्होंने अपनी खुद की पार्टी समाजवादी पार्टी की नीव रखी और उनकी जड़ें मजबूत करने में लग गए और बाद में ४ बार सत्ता में आये जिसमे ३ बार वो खुद मुख्यमंत्री बने वही ४थि बार अपने बेटे अखिलेश यादवको सबसे बड़े सूबे का मुख्यमंत्री बनाया.
0 Comments