Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ब्रेकिंग न्यूज़ कोरोना को लेकर अरविन्द केजरीवाल ने की बड़ी घोसणा

ब्रेकिंग न्यूज़ कोरोना को लेकर अरविन्द केजरीवाल ने की बड़ी घोसणा.

अरविन्द केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस किनजिसमे उन्होंने कहा की अभी हमें राजनीती न कर के सेवा करने का मौका है मेरी साडी पार्टियों से अपील है की अभी राजनीती न करे राजनीती करने के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है ये मौका है.

हम सब को मिलकर दिल्लीवासियों की सेवा करने का लोग ये यद् नहीं रखेंगे की कोरोना के टाइम पे कौन कितनी अच्छी राजनीती की बल्कि वो यद् करंगे की कोरोना के टाइम पे कौन अछि सेवा कर रहा था 

जाने कैसे: बंगाल चुनाव को देखते हुए ममता ने बीजेपी और मोदी को अपने जाल में फसाया

.

उन्होंने कहा लोग छठपूजा को लेकर बहस कर रहे है मई भी चाहता हु की लोग छठपूजा अच्छे से मनाये लेकिन इसबार  मौहाल सही नहीं है इसलिए मै सबसे हाथ जोड़कर बिनराम निवेदन करता हु की अबकी बार अपने अपने घर से ही छठपूजा मनाएं 

साथ ही उन्होंने कहा की लोग लापरवाही कर रहे है मास्क नहीं पहन रहे,. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है तो इसको देखते हुए हमने फैसला किया है की जो अभी बिना मास्क की फाइन 500 थी उसको बढ़ा कर 2000 किया जा रहा है ताकि लोग दर से निमयों का पालन करे.

मनोज झा ने कहा 2 महीनो में बिहार में बनेगी (RJD) तेजश्वी यादव की सरकार

अरविन्द केजरीवाल ने ये भी कहा की मेरी लोगो से अपील है की जो लोग बिना मास्क के दीखते है आप लोग उनको मास्क दीजिये ताकि वो सर्मिंदगी महसूस करे और आप पुण्य कमाए की आपने एक को कोरोना होने से बचा लिया.

.

केजरीवाल ने अस्पताल में बचे बीएड और उससे रिलेटेड जानकारी भी साझा की और बताया की आज अभी तक 7461 बेड अवेलेबल है जिसमे अभी 446 आई सी यू  बेड  अवेलेबल है और हमने आज निर्णय लिया है और बेड  बढ़ाने के लिए 

Post a Comment

0 Comments