Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लाइव अपडेट: बिहार इलेक्शन से पहले ही तेजस्वी यादव ने मरी बाजी

 लाइव अपडेट: बिहार इलेक्शन से पहले ही तेजस्वी यादव ने मरी बाजी 

बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, बता दे की बिहार में तीन चरण में चुनाव ओने है ऐसे में पहले चरण का चुनाव २८ अक्टूबर को, दूसरे चरण का चुनाव ३ नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव ७ नवंबर  होना तय किया गया है।  

जानिए किसे कहा से मिला टिकट, RJD और JDU ने जारी किये पहली लिस्ट

ऐसे में सारी राजनितिक पार्टियां चुनाव प्रचार से लेकर कैंडिडेट की लिस्ट और जनसभा के लिए तैयारिओं में जोर सोर से लग गयी है ऐसे में RJD  पार्टी के राष्ट्रीय अदक्षया और पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी यादव ने पहले बजी मरते हुए महागठबंधन में शामिल सभी राजनितिक पार्टियों से सीट को लेकर सहमति बना ली है। 

पढ़ें कैसे अखिलेश यादव दिलाएंगे हाथरस की निर्भया को इंसाफ?

यही नहीं RJD ने तो कुछ उम्मीदवरों की पहली लिस्ट भी कल जारी कर दिया था वही NDA महागठबंधन में सीट और उम्मीदवरों को लेकर कोई आम सहमति नहीं बन पायी है , बता दे की सीटों को लेकर बीजेपी और JDU में अभी बिवाद जारी है वही रामविलाश की RLSP ने NDA महागठबंधन में शामिल होने से मना करते हुए अकेले ही बिहार बिधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया ह।  

कहा तो ये भी जा रहा है की RLSP का NDA महागठबंधन में शामिल न होना बीजेपी की एक सोची समझी चाल है क्योंकि RLSP के अलग लड़ने से नितीश के वोट में फुट दाल कर बीजेपी जयादा से जायदा सीटें अपने पीला में लाना चाहती है ताकि के बाद में अगर बीजेपी बड़ी पार्टी बनती है बिहार में तो नितीश पे दबाव बनाकर वो अपना मुख्यमंत्री बना सक। 

Post a Comment

0 Comments