Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पढ़ें आजमगढ़ में बिजली गुल लोग सड़को पर मचा हाहाकार

पढ़ें आजमगढ़ में बिजली गुल लोग सड़को पर मचा हाहाकार 


आजमगढ़ और पूर्वांचल के कई जिलों में जैसे की आजमगढ़, गाज़ीपुर , बलिया, जौनपुर, और भी कई  जिलों में बिजली सेवा ठप पड़ी है और लोगो का जीवन कठिन हो गया, लोग मछरों, गर्मी और पानी से निजात पाने के लिए लोग सड़को पर आ गए है और भी कई जरुरी कामो के लिए बिजली की आव्सकता की मार झेल रहे है |

पढ़ें क्यों उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बिजली सेवा हुई ठप ?

बता दे की मोदी और योगी सरकार दवारा लिए गए बिजली बिभाग को निजीकरण की दिसा में ले जाने का कर्मचारियों ने विरोध कर रहे है ऐसे में लगभग ३ दिनों से बिजली कट है जिससे को लोगो का आम जीवन प्रभावित हो रहा है। 

अवधेश कुमार विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक  ने रविवार कोकहा था कि बिजली क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में सोमवार को सुबह से शाम तक सभी कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन करेंगे और यदि हमारी  मांग पूरी नहीं की गयी तो तो हड़ताल आगे भी जारी रखा जायेगा. जिसका नतीजा है की सरकार की तरफ से कोई पर्याप्त निर्णय न लेने के कारन लोग अभी भी हड़ताल जारी किये हुए है ऐसे में लोगो को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है |

पढ़ें कैसे अखिलेश यादव दिलाएंगे हाथरस की निर्भया को इंसाफ?

जगह जगह चौक चौराहों पे लोगो ने जाम लगा रखा है जिससे की लोगो को आने जाने में भी काफी मसकत करनी पड़ रही है परन्तु उत्तर प्रदेश की योगी सरकार है की कोई फर्क ही नहीं पड़ता है, अभी तक कोई आश्वासन तक नहीं दिया गया है कर्मचारियों को जिससे की ब्यवस्ता पटरी पर आ सके और लोग सामान्य जीवन जी सक। 


Post a Comment

0 Comments