जब मुलायम सिंह यादव के इस बयांन से सपा कार्यकर्ता झूमें
अगले साल लोकसभा के चुनाव होने है ऐसे में सभी राजनितिक पार्टिया तैयारी में जुट गयी ही इसी बीच मुलायम सिंह यादव ने एक ऐसा बयां दिया किया पार्टी के कार्यकर्ता झूम उठे वही बिरोधी पार्टयों इस बयान से काफी परेशान नजर आ रही है,
बता दे की जिस तरह से 2017 के बिधान सभा इलेक्शन के दौरान यादव परिवार में हुए आपसी मतभेद के कारण समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था लेकिन अब इस्तिथि उलट है, तभी तो कल अखिलेश यादव से पहले ही मुलायम यादव ने कहा की पार्टी 2019 चुनाव के लिये तैयार है, इतना बोलते ही वहां मौजूद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ‘जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है’ नारे लगाना शूरू कर दिए। कार्यकर्ताओं के नारे से पूरा पंडाल गूंज उठा।
यहाँ पढ़े: क्या कहा मुलयम सिंह यादव ने आपने लाइव प्रेस कांफ्रेंस में?
बता दे की कल यादव ने डॉक्टिर र स पारीक के सुपौत्र के सादी में वर वधु को आशीर्वाद देने आये मुलायम सिंह यादव शाम 4:30 रेडिसन ब्लू होटल पहुंचे कुछ देर बाद वो वह से वर वधु को आशीर्वाद देने होटल मुगल शेरेटन चले गए, इस बीच मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा २०१९ के लोकसभा के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है इसके लिए समाजवादी पार्टी को किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं है.
अगले साल लोकसभा के चुनाव होने है ऐसे में सभी राजनितिक पार्टिया तैयारी में जुट गयी ही इसी बीच मुलायम सिंह यादव ने एक ऐसा बयां दिया किया पार्टी के कार्यकर्ता झूम उठे वही बिरोधी पार्टयों इस बयान से काफी परेशान नजर आ रही है,
बता दे की जिस तरह से 2017 के बिधान सभा इलेक्शन के दौरान यादव परिवार में हुए आपसी मतभेद के कारण समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था लेकिन अब इस्तिथि उलट है, तभी तो कल अखिलेश यादव से पहले ही मुलायम यादव ने कहा की पार्टी 2019 चुनाव के लिये तैयार है, इतना बोलते ही वहां मौजूद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ‘जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है’ नारे लगाना शूरू कर दिए। कार्यकर्ताओं के नारे से पूरा पंडाल गूंज उठा।
यहाँ पढ़े: क्या कहा मुलयम सिंह यादव ने आपने लाइव प्रेस कांफ्रेंस में?
बता दे की कल यादव ने डॉक्टिर र स पारीक के सुपौत्र के सादी में वर वधु को आशीर्वाद देने आये मुलायम सिंह यादव शाम 4:30 रेडिसन ब्लू होटल पहुंचे कुछ देर बाद वो वह से वर वधु को आशीर्वाद देने होटल मुगल शेरेटन चले गए, इस बीच मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा २०१९ के लोकसभा के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है इसके लिए समाजवादी पार्टी को किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं है.
0 Comments