Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

समाजवादी नेता दुर्गा प्रसाद यादव ने प्रदेश की सरकार के खिलाफ भरी हुंकार


आजमगढ़ में कल प्रदेश नेतृत्वा का आहान समाजवादी पार्टी दवारा तहशील मुख्यालयों पर प्रदेश सरकार के बिरोध में धरना प्रदर्शन किया गया, प्रदेश की मौजूदा सरकार को जान बिरोधी बताते हुए SDM  व तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया |


पढ़े :आजमगढ़ में फिर सपा ने मारी बाज़ी भाजपा चारो खाने चित 

जिला मुख्यालय मेहता पार्क में कल सदर व मुबारक पुर बिधानसभा छेत्र का संयुक्त धरना पर्दशन हुआ, मुख्या अतिथि पूर्व वन मंत्री दुर्गा प्रशाद यादव मौजूदा सरकार पर जनता को छल व झूट बोलकर सत्ता में आने का आरोप लगाया, यादव ने कहा की अगड़े पिछड़ों और दलितों के आपस में लड़ाया जा रहा है, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने भाजपा सरकार को जांबिरोधी बताया इस मौके पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, अखिलेश यादव, एसके सत्येन, राजेश गिरी आदि थे।


यहाँ पढ़े: आजम खान ने क्यों कहा की अखिलेश यादव की ताकत बने

मार्टीनगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील के सामने धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आदिल शेख ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बने 10 माह हो गए हैं लेकिन गिनाने के लिए भाजपा सरकार के पास जनहित की एक भी योजना नहीं है। संचालन रामाश्रय चौहान ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, तेजबहादुर यादव, महेंद्र यादव, रामचेत यादव, रामअचल यादव, मो. हाशिम, रामजीत यादव, विभूति सरोज, विजय यादव, सुक्खू प्रसाद यादव, सुनील यादव, सुदर्शन, रामअजोर, शैलेश, उमेश ¨सह आदि थे।

पढ़े: मुलायम से मिले अखिलेश मुलायम सिंह ने लिया बड़ा फैसला

अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार बूढ़नपुर तहसील परिसर में आयोजित धरने का संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव कहा कि किसानों व गरीबों के हित की लड़ाई जारी रहेगी। विधायक डा. संग्राम यादव ने भी विचार रखे। इस मौके पर डा. नरेंद्रनाथ यादव, पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव, चंद्रशेखर यादव, चंद्रजीत यादव, संजय मिश्रा, राजीव रंजन पांडेय आदि थे।

पढ़े: फिर एक होगा समाजबादी परिवार

फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर में फूलपर-पवई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामबहादुर ¨सह यादव के नेतृत्व में धरना दिया गया। अध्यक्षता नसीम अहमद आजमी और संचालन ओंकार यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव, बृजलाल यादव, मो. राशिद डाक्टर मायाराम आदि थे। सगड़ी तहसील में विधानसभा सगड़ी व गोपालपुर का संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन हुआ।

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: