भोपाल: बीते दिनों मध्य प्रदेश की चित्रकूट बिधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की गयी थी, आज रबिवार मतगड़ना शुरू हो गयी है जिसमे पहले राउंड में बीजेपी के उमीदवार आगे थे लेकिन दूसरे राउंड में कांग्रेस के उमीदवार ने बीजेपी के उमीदवार को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली और पाचवे राउंड तक कांग्रेस उमीदवार ने दस हजार सातवां वोटो की बढ़त बना ली है माना जा रहा ही की अब कांग्रेस की जित हो सकती है,
पढ़े: किसका होगा गुजरात?
बता दे की इस उपचुनाव में कुल बारह उमीदवार अपनी भाग्य आजमा रहे है लिकेन मुख्या मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के उमीदवारो के बिच में ही है। बता दे की भाजपा पहले चरण में पांच सौ सताइश वोटो से आगे चल रही थी लेकिन जैसे ही दूसरी राउंड की गिनती शुरू हुए कांग्रेस उमीदवार ने बढ़त बना ली और लगातार पाचवे राउंड तक बढ़त बनाये रखी है ।
अखिलेश का ये इंटरव्यू जो देखेगा उनका मुरीद हो जायेगा
बता दे की इस बिच दी ईबीएम ख़राब होने की खबर सामने आयी है इस दौरान दूसरे चरण की मतगड़ना शुरू करने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्तछेप के बाद मामला शांत हुआ और गिनती शुरू हुई ।
बता दी की ये उपचुनाव सतना जिले में आने वाली सीट को लेकर है :
राउंड कांग्रेस भाजपा
पहला 3254 3781
दूसरा 5255 1727
तीसरा 4438 1855
चौथा 2431 1919
पांचवा 4270 2228
0 Comments