Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

केजरीवाल ने की DMRC के खातों की जाँच कराने की मांग, मेट्रो किराया बढ़ोत्तरी का किया विरोध


दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो के खतों की आडिट कराने की मांग की है, केजरीवाल ने कहा की जब तक दिल्ली मेट्रो के खातों की ऑडिट ना हो जाये तबतक के लिए किराया बढ़ोतरी पर रोक लगायी जाय ।

गाँधी और शास्त्री को राष्ट्रपति अौर पीएम ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के बिजली कम्पनियो का उदहारण देते हुए कहा की निजी बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) कथित फर्ज़ी नुक़सान दिखा कर बिजली का शुल्क बढ़ाती रही थी। लेकिन जब से दिल्ली में हमारी सरकार बनी है हमने बिजली के दाम नहीं बढ़ाने दिए |

पढ़े: किसका होगा गुजरात?

बता दे की दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन भारी कर्ज का हवाला देकर किराया बढ़ाना चाहती है, DMRC की दलील को केजरीवाल ने त्रुटिपूर्ण बताया है और कहा की मेट्रो और यात्रियों के बीच संतुलन बनाने की जरुरत है, और केजरीवाल ने कहा की DMRC की आमदनी और खर्च को लोगो के बीच में रखा जाना चाहिए ।

दुखद: भारत के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की माँ को कार ने कुचला, फुट फुट कर रोये प्रवीण

केजरीवाल ने कहा की जबतक केंद्र और दिल्ली सरकारें प्रस्ताव के जाँच नहीं कर लेती तब तक के लिए 10 अक्टूबर से किराया बढ़ोतरी के प्रभावी होने के प्रस्ताव को रोक कर रखा जाय ।

पढ़े: क्या है आप का राजस्थान जितने का मास्टर स्ट्रोक?

Post a Comment

0 Comments