Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पढ़े : मोदी का कशी की जनता को सौगात



प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बनारस का दौरा ख़त्म कर चुके है । नरेन्द्र मोदी बाबतपुर हवाई अड्डा से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गये।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रवास के दूसरे दिन अपने छेत्र की जनता को कुछ सौगाते दी । मोदी ने बिपछ पर तंज कस्ते हुए कहा की कुछ लोग वोट के लिए काम करते है लेकिन हमारी पार्टी देश के लिए कार्य करती है मोदी ने कहा २०२२ तक हमें बहुत सारा काम करना है जैसे की सबको घर देना, सौचालय देना, बेहतर स्वस्थ्य देना और भी कई काम है जो हमें २०२२ तक करने है ।

योगी आदित्य नाथ और केशव प्रसाद मौर्या ने दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि पूर्वांचल और पूर्वी भारत देश की अर्थव्यवस्था में पश्चिम भारत जैसी ताकत बने। हम इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों का सपना हमारी सरकार का भी सपना है। हम उनका सशक्तिकरण करने और उन्हें सामर्थयवान बनाने में लगे हुए हैं।

काशी में ऐसा सामर्थय है, जिससे भविष्य के दरवाजे खुल सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए अखिलेश सरकार पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि हम जिस योजनाओं का शिलान्यास करते हैं उनका लोकार्पण भी करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: