डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम को दोसी ठहराए जाने के बाद से फरार चल रही हनी प्रीत आज अपने आप को समर्पण कर दिया है बता दे की राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद से ही हनी प्रीत फरार चल रही थी लेकिन आज कोर्ट के डर से अपने आप को सरेंडर कर दिया है । हनीप्रीत के वकील प्रदीप कुमार ने आज दिल्ली हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की है जिसपे आज २ बजे हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा ।
यहाँ पढ़े: क्या कहा मुलयम सिंह यादव ने आपने लाइव प्रेस कांफ्रेंस में?
बता दे की आज सुबह से ही दिल्ली में हनीप्रीत का सर्च ऑपरेशन चल रही है । जानकारी मिली है की हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम के ग्रेटर कैलाश माकन नंबर A9 में है । दिल्ली हरियाणा की पचकुला पुलिस ने आज सुबह से ही उस घर पे छापा मारा हुआ है की हनीप्रीत कही भाग न पाए ।
बता दे हनीप्रीत 43 लोगो के लिस्ट में टॉप लिस्ट में शामिल है जिनको हरियाणा पुलिस को राम रहीम को दोसी ठरह्राने के बाद हिंसा फ़ैलाने का आरोप है और उनकी पुलिस को तलाश है । हनीप्रीत 25 अगस्त से ही फरार है । हनीप्रीत के वकील ने बताया की हनीप्रीत लगातार उनके संपर्क में है लेकिन जब उनसे पूछा गया की हनी कहा है तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया ।
0 Comments