Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घोसी उपचुनाव: नाराज कार्यकर्ताओं ने दारा सिंह पर फेंकी स्याही

घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्याही, दारा ने समाजवादी पार्टी को ठहराया जिम्मेदार,

 



मऊ। जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। घोसी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है। रविवार को जिले के थाना सराय लखांशी क्षेत्र के अदरी गांव के पास प्रचार के समय दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी गई। दारा सिंह चौहान के कार से उतरने पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, तभी बीच से किसी ने उन पर स्याही फेंक दी।


इस दौरान स्याही दारा सिंह चौहान की आंखों में भी चली गई। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं पीछे खड़े उनके गार्ड ने तुरंत उन्हें साइड किया और आरोपी को पकड़ने के लिए के लिए चले गए। स्याही गिरने से आस-पास खड़े लोगों के कपड़े भी खराब हो गए। स्याही फेंके जाने पर दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि घोसी उपचुनाव में सभी के सारे समीकरण ध्वस्त हो चुके हैं। हमें हर धर्म का व्यापक समर्थन मिल रहा है। भारी मतों से बीजेपी जीतने जा रही है। इसी बात से हताश और निराश होकर विरोधी इस तरह का काम कर रहा है। इससे लोगों में बहुत गुस्सा है, ये साजिश है लेकिन घोसी की जनता 5 सितंबर को इसका जवाब कमल का बटन दबाकर देगी।

Post a Comment

0 Comments