उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board 10th and 12th exam 2021) की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की वर्ष 2022 में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जल्द जारी किया जा सकता है. हालांकि, परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं, बोर्ड परीक्षा 2022 टाइमटेबल जारी किए जाने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइमटेबल 10 जनवरी 2022 तक जारी किया जा सकता है. एग्जाम टाइट-टेबल जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलडोड कर सकेंगे. डेटशीट डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. छात्रों को सलाह है कि वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च यानि कि आखिरी मार्च से आयोजित की जाएंगी. इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि एग्जाम 15 मार्च से आयोजित किए जाएंगे. लेकिन बोर्ड की तरफ से विधानसभा 2022 चुनाव के चलते एग्जाम मार्च के आखिरी में आयोजित किए जाएंगे.
इस आधार पर होगा केंद्रों का निर्धारण
बोर्ड की तरफ से इस बार केंद्र का निर्धारण जियो टैगिंग और मैपिंग के जरिए किया जाएगा. इस संबंध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है, वहीं परीक्षा केंद्र बनाए जानें वाले विद्यालयों का मानय भी तय किया गया है.
0 Comments