यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। सत्ताधारी दल जहां लगातार लोगों को अपने बीते पांच साल के काम को गिनाने में लगा हुआ है तो वहीं विपक्ष उन्हें घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच ही किसान नेता राकेश टिकैत भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्हें कई पार्टियों से चुनाव के ऑफर भी मिले, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया। इसी सिलसिले में किसान नेता राकेश टिकैत ने न्यूज 18 उत्तराखंड के शो ‘तीन के तीर’ को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उनसे सवाल किया गया कि क्या 2022 में योगी की वापसी हो रही है?
इंटरव्यू के बीच ही किसान नेता राकेश टिकैत के साथ रैपिड फायर राउंड खेला गया। इस दौरान न्यूज एंकर ने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिया, जिसपर किसान नेता ने कहा, “ठीक हैं वो भी। अपनी पोस्ट पर रहते हुए काम करें ठीक। उन्होंने हमारे कहने से तीन काम करे हैं।” किसान नेता राकेश टिकैत से इंटरव्यू के बीच यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में भी सवाल किया गया।
राकेश टिकैत से न्यूज एंकर ने पूछा, “2022 में योगी की वापसी हो रही है?” उनकी इस बात का जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “ईमानदारी से तो नहीं होगी, बेईमानी से हो सकती है।” इसके साथ ही उनसे चुनाव लड़ने पर भी सवाल किया गया, जिसपर किसान नेता ने कहा, “क्यों लड़ें चुनाव। जो भी चुनाव लड़कर जाएंगे वो काम करें।”
किसान नेता राकेश टिकैत ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “जो भी जाएगा, वो सभी अपने आदमी हैं। कोई भी बाहरी नहीं है। यहां कोई अफगानिस्तान का आदमी चुनाव नहीं लड़ रहा है। सत्ता में हों या कोई विपक्ष में बैठा हो। वो सभी संपर्क में रहते हैं।” रैपिड फायर राउंड के दौरान न्यूज एंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया।
उनका नाम सुनते ही भाकियू नेता ने कहा, “वह दूसरों के कहे पर चलते हैं। अपनी पार्टी के लोगों की भी बातें नहीं मानते हैं। पार्टी के लोग भी उनसे नाराज हैं। कानून वापस ही लेना था तो वे बयान ही धीरे-धीरे देना शुरू कर देते।” बता दें कि एक इंटरव्यू में राकेश टिकैत से पूछा गया कि यूपी का किसान किसे वोट देगा। इसपर उनका कहना था, “जिनके कर्म अच्छे होंगे, उन्हीं को वोट मिलेंगे।”
0 Comments