Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Akhilesh Yadav and Jayant Chaudhary Meeting: RLD-SP गठबंधन और सीटों का हो सकता है ऐलान, अखिलेश यादव के घर पहुंचे जयंत चौधरी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंघन को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अब भी असमंजस में रहने की चर्चा है। इसे दूर करने के लिए अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह की एक बार फिर मुलाकात हुई है। यह मुलाकात लखनऊ में अखिलेश के घर पर चल रही है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद दोनों दलों के बीच गठबंधन और सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है।

आरएलडी के एक बड़े नेता का कहना है कि आरएलडी से गठबंधन के लिए हाथ तो कई दलों की ओर से जरूर बढ़े हैं, लेकिन अब तक हमारा गठबंधन सपा के साथ ही है, जो आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि कुछ सीटों को लेकर असमंजस था, लेकिन उसे दूर कर लिया गया है।

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी लखनऊ में अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं। दोनों की मुलाकात विक्रमादित्य मार्ग स्थित अखिलेश यादव के आवास पर चल रही है। चर्चा है कि दोनों की यह मुलाकात गठबंधन में अंतिम मुहर लगाने के लिए हो रही है।

21 को होना था ऐलान लेकिन...

समाजवादी पार्टी में इस बात की पिछले एक हफ्ते से चर्चा थी कि 21 नवंबर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी एक साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन का ऐलान करेंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो इसके लिए राजधानी के एक बड़े होटल का हॉल भी बुक करवा लिया गया था। हालांकि यह टल गया क्योंकि सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों को बातचीत फाइनल नहीं हो पाई थी।

सीटों पर बनी बात!

आरएलडी के एक बड़े नेता का कहना है कि आरएलडी से गठबंधन के लिए हाथ तो कई दलों की ओर से जरूर बढ़े हैं, लेकिन अब तक हमारा गठबंधन सपा के साथ ही है, जो आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि कुछ सीटों को लेकर असमंजस था, लेकिन उसे दूर कर लिया गया है। सपा आरएलडी को 32 से 33 सीटें देने को तैयार है। पार्टी के आठ से दस नेताओं को सपा अपने टिकट पर चुनाव मैदान में उतारेगी।

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: