UP Election 2022: यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदिक आते जा रहे हैं वैसे ही राज्य का सियासी पारा भी गर्म होता जा रहा है. 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी गतिविधियां बढ़ानी शुरू कर दी है. एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस जनता को लुभाने की कोशिश में लगी है वहीं सत्ता में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी भी हर संभव कोशिश में जुट गई है. इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने AAP के सांसद संजय सिंह से मुलाकात की.
एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद अब अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है. इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि RLD के बाद अब समाजवादी पार्टी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने की तैयारी में है. बता दें कि अखिलेश पहले भी कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि उनकी पार्टी इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में छोटी-छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकती है.
संजय सिंह और अखिलेश के बीच तीसरी मुलाकात
बता दें कि यह संजय सिंह और अखिलेश यादव के बीच तीसरी मुलाकात है. इस बातचीत के बाद संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टियों के गठबंधन की बात शुरू हो गई है. हालांकि फिलहाल कुछ भी तय नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि एक बार सब तय हो जाए फिर वो इस बात की जानकारी मीडिया तक पहुंचा देंगे. संजय ने कहा कि हमारा लक्ष्य BJP को हराना है. हम इस बार BJP की तानाशाही और कुशासन को जरूर मात देंगे.
कल ही की थी RLD से मुलाकात
वहीं एक दिन पहले ही आरएलडी (RLD) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गठबंधन पर चल रही अटकलों पर विराम लगा है. कल ही दोनों दलों के नेताओं अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह ने मुलाकात कर गठबंधन को बल दिया था. उम्मीद है कि जल्द ही दोनों नेता मीडिया के सामने आकर गठबंधन का ऐलान करेंगे.
0 Comments