Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अखिलेश को सीएम बनाएंगे चाचा शिवपाल कही बड़ी बात

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपनी पार्टी के अधिकृत दावेदार की घोषणा. जनसभा सम्बोधन के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने पीएम व सीएम पर निशाना साधते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन देने की बात कहते हुए मंच से समाजवादी सरकार बनाने के लिए जनता से की अपील.

वहीं दूसरी ओर शिवपाल के सम्बोधन के दौरान मंच के सामने खाली पड़ी रही कुर्सिया व पंडाल से सम्बोधन के दौरान कुर्सियां छोड़कर जनता जाती दिखी. दरअसल, पीलीभीत पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने मंच से बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री ने मिलकर उद्योगपति के साथ मिलकर लूट लिया है.

मोदी जी मन की बात करते हैं आज तक उनकी मन की बात जनता की समझ मे नहीं आई, और न ही भ्रष्टाचार कम हुआ. जो दरोगा की रिश्वत 500 रूपये थी, वो अब बढ़कर 50 हजार से एक लाख हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि, जब हमारी समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो अधिकारियों की हिम्मत नहीं थी कि हमारे कार्यकर्ता की बात न सुने. आज बीजेपी के सांसद की कोई नहीं सुन रहा.

बीजेपी के मंत्री सिफारिश कर भी दें तो तहसेलेदार से लेकर दरोगा तक जरुर ले लेगा. जब हमारा राज्य था तो एक ब्लाक अध्यक्ष से किसी अधिकारी की रिश्वत मांगने की हिम्मत नहीं थी. ये बीजेपी सरकार किसनों की बात करती है. पीलीभीत में चार फैक्ट्री है जिन पर गन्ना किसानों का 254 करोड़ का मूल्य बकाया है. इसीलिए आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर अखिलेष यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे.

Post a Comment

0 Comments