Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हाफिज़ुर के महाप्रधान पप्पू कुमार यादव ने उठाई आवाज

 आज सदन में जिला पंचायत क्षेत्र हाफिजपुर के हाफिजपुर प्राथमिक पाठशाला की जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर सदन में आवाज उठाया तथा संबंधित अधिकारी को अविलंब उस जमीन को पुनः खाली करवाने के लिए सदन ने एकमत होकर प्रस्ताव पास किया,

हरिहरपुर और मनचोभा ग्राम सभाओं में एनम सेंटर बनकर तैयार है अभी तक वह चालू नहीं किया गया है जिस के संबंध में आज जिला पंचायत की बैठक में मैंने सीएमओ आजमगढ़ से यह बात रखी और सदन ने सीएमओ आजमगढ़ से यह अपेक्षा रखी की अगली बैठक में उस पर उचित जवाब सदन में दें,,,

जिले भर में ग्रामीण संपर्क मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण की वजह से आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है उसी सिलसिले में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को उदाहरण स्वरूप हरिहरपुर संपर्क मार्ग पर हुए अतिक्रमण पर जवाब मांगा और बनकट तथा अंजान शहीद बाजार के बीच में जो पुल पड़ता है उस पुल के उत्तर तरफ बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है जिसकी वजह से दोनो तरफ 2-2 किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है उसे तुरंत कल तक ठीक कराने का आदेश मेरे प्रस्ताव पर सदन ने दिया,,,,, 

इसी कड़ी में विद्युत विभाग के अधिकारी से जिला पंचायत क्षेत्र हाफिजपुर के गल्ला गांव को सब स्टेशन बद्दोपुर से काटकर पॉलिटेक्निक से जोड़ने के लिए सदन से आदेशित करवाया तथा हरिहरपुर गांव को कंधरापुर फीडर से काटकर नामदारपुर फिटर से जोड़ने के लिए सदन से यह प्रस्ताव रखा,

इसी कड़ी में अपनी जिला पंचायत से यह मांग किया कि आहोपट्टी का जो रोड हमेशा टूटा रहता है उसे ठीक करने के लिए उस रोड को पीडब्ल्यूडी से जिला पंचायत हैंड ओवर ले ले और हमारा जिला पंचायत उस रोड को सही करवा देगा इस बात पर बाद में विचार होने की बात हुई तथा अपने जिला पंचायत से यह भी मांग किया कि जिला पंचायत के कर्मचारियों की व्यवस्था एक समान सम्मान दिया जाए.

Source: https://www.facebook.com/100003232757707/posts/4225716640879386/



Post a Comment

0 Comments