आपको बता दे की दिल्ली सरकार एक योजना शुरू करने जा रही है जिसका नाम है "देश के मेंटर्स " जिसके लिए ऐक्टर सोनू सूद ब्रैंड एंबेस्डर होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार 27 अगस्त को सोनू सूद के साथ दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की.
केजरीवाल ने कहा:
दिल्ली में ‘देश के मेंटॉर’ कार्यक्रम जो अभी तक पायलट बेसिस पर चल रहा था, कुछ दिनों के बाद उसे लॉन्च किया जाएगा. सरकारी स्कूलों में जो बच्चे पढ़ते हैं, वो बहुत गरीब बैकग्राउंड से आते हैं. उन बच्चों के परिवारों को सही दिशा और गाइडेंस देने वाले लोग कम होते हैं. अगर बच्चा फैशन डिजाइनर बनना चाहता है, सिंगर बनना चाहता है तो उसे नहीं पता होता कि कहां जाना है, क्या करना है. ऐसे में हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप जितने बच्चों के मेंटॉर बन सकते हैं, बनिए. उन्हें लगातार फोन पर गाइड करिए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू सूद ने कहा,
जब लॉकडाउन शुरू हुआ, तब हम कई लोगों से जुड़े. हमें पता चला कि शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है. लेकिन इसमें बड़ा सवाल ये होता है कि बच्चों के ये ही नहीं पता होता कि वह आगे क्या करे. फ़ैमिली में कोई बताने वाला नहीं होता. आप शिक्षा तो दे देंगे लेकिन बच्चों को सही दिशा देने वाला भी तो कोई होना चाहिये. तो इस प्रोग्राम के ज़रिये हमारी ये कोशिश रहेगी कि ऐसे ही बच्चों को गाइड कर सकें .
बताया गया कि इस योजना के तहत 3 लाख युवा पेशेवर दिल्ली सरकार के स्कूलों के 10 लाख छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन और सलाह देंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू सूद से पूछा गया कि क्या वह पंजाब से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स पर कोई चर्चा नहीं हुई है. चुनाव लड़ने और आम आदमी पार्टी से जुड़ने के सवाल पर सोनू का कहना था कि लोग हमेशा कहते हैं कि आप अच्छा काम कर रहे हैं, राजनीति में आइए. किसी अच्छे काम के लिए ये जरूरी नहीं है कि राजनीति में आया ही जाए. सोनू ने कहा कि ऑफर आते रहते हैं लेकिन मैंने कभी इस विषय में सोचा नहीं. वहीं अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार फिल्मों को लेकर एक पॉलिसी ला रही है. इस पर सोनू सूद ने कहा कि पहली फिल्म वही लेकर आना चाहेंगे.
0 Comments